Home स्वास्थ्य निरोगी काया पाने में उपयोगी हैं ये भारतीय मसाले…

निरोगी काया पाने में उपयोगी हैं ये भारतीय मसाले…

0

भारतीय घरों में उपयोग किये जाने वाले मसाले जिस तरह से हमारे व्यंजनों की जान माने जाते हैं, उसी तरह से आज इनका उपयोग औषधि के रूप में चिकित्सा के लिये भी किया जाने लगा है। इन मसालों में प्राकृतिक रूप से गुण पाये जाते हैं। हमारी सेहत और सौंदर्य से जुड़ी परेशानियों में इसका उपयोग उपचार के रूप में किया जाने लगा है। ये शरीर की सामान्य बीमारियों को तो दूर करते ही हैं, कैंसर जैसे भयानक रोग से भी मुक्ति दिलाने का काम करते हैं। आज हम ऐसे मसालों के बारें में आपको बताने जा रहे हैं जो हमारे स्वास्थ्य के लिये वरदान स्वरूप माने जाने लगे हैं। जानें ऐसे भारतीय मसालों के बारे में…

health benefits of indian spices1Image Source: wordpress

हल्दी
हमारे आयुर्वेद में हल्दी को एक नेचुरल औषधि के रूप में देखा जाता है। यह प्राकृतिक एंटीबायोटिक है, जो हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाती है। इसके अलावा ये हमारे शरीर के रोगों को दूर करने में सबसे सही उपचार के रूप में मानी जाती है। ये रक्त का थक्के का जमने, घाव भरने में, पेट दर्द के साथ त्वचा सबंधी रोगों को दूर करने में सबसे सही इलाज करती है। हल्दी में कई ऐसे औषधीय गुण पाये जाते हैं जो शरीर के रोगों को दूर करने के साथ कैंसर जैसी बीमारी से भी लड़ने की क्षमता रखते हैं। हल्दी में पॉलिफिनल करक्युमिन नामक तत्व पाया जाता है जो प्रॉस्टेट कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर, ब्रेन ट्यूमर, पैनक्रियाटिक कैंसर और ल्युकीमिया जैसी बीमारियों के कैंसर सेल्स को बढ़ने से रोकती है।

Image Source: onlymyhealth

सौंफ
सौंफ का उपयोग हर घरों में किया जाता है यह पेट को साफ करने के साथ मुंह की बदबू को भी दूर करने का काम करती है। इसमें पाये जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट्स और फाइटो न्यूट्रीएन्ट्स के गुण शरीर में बनने वाले कैंसर सेल्स को बढ़ने से रोकते हैं। जिससे कैंसर जैसी बीमारियों से छुटकारा मिलता है।

Image Source: onlymyhealth

केसर
विश्व के सबसे उपयोगी और सबसे कीमती पौधे को रूप में जाना जाने वाला केसर कई प्राकृतिक गुणों से भरा होता है। यह त्वचा के उपचार के साथ शरीर के रोगों से भी मुक्ति दिलाता है। इसमें पाये जाने वाले क्रोसेटिन नामक तत्व ना केवल बीमारियों को बढ़ने से रोकते हैं बल्कि ट्यूमर को भी खत्म करने का काम करते हैं।

Image Source: onlymyhealth

जीरा
जीरा एक प्राकृतिक औषधि है जो हमारे शरीर को ठडंक प्रदान करने के साथ पेट की गंदगी को भी साफ करने का काम करती है। इसमें थाइमोक्वीनोन नाम का पदार्थ पाया जाता है। जो प्रॉस्टेट कैंसर बनाने वाली ग्रंथियों को बढ़ने से रोकता है। इसका रोज इस्तेमाल करने से शरीर के कई रोगों से घर बैठे छुटकारा मिल सकता है।

Image Source: onlymyhealth

दालचीनी
आयरन और कैल्शियम से भरपूर दालचीनी हमारे शरीर में बन रहे ट्यूमर के खतरे को कम करने में सहायक होती है। इसका सेवन करने से मधुमेह के साथ दिल से जुड़ी बीमारी तो ठीक होती ही है, साथ ही दूध के साथ इसका सेवन रोज करने से कैंसर के खतरों से भी निजात पायी जा सकती है।

Image Source: onlymyhealth

ऑरेगैनो
ऑरेगैनो का नाम भले ही बहुत कम लोग जानते होंगे लेकिन इसका उपयोग ज्यादातर चाइनीज फूड जैसे पिज्जा, पास्ता की टॉपिंग करने के लिये किया जाता है। इसमें पाये जाने वाले तत्व शरीर में प्रॉस्टेट कैंसर के खिलाफ लड़ने की भरपूर ताकत रखते हैं। इसलिये इसका उपयोग अब औषधि के रूप में रोगों को दूर भगाने के लिये किया जाने लगा है।

Image Source: onlymyhealth

अदरक
औषधीय गुणों से भरपूर अदरक का उपयोग सर्दी खांसी को दूर करने के साथ पाचन क्रिया के इलाज में भी काफी उपयोगी होता है। इसका उपयोग खाने में करने से कॉलस्ट्रोल कम होता है। यह शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ाता है। यह कई खतरनाक बीमारियां जैसे कैंसर तक को जड़ से खत्म करने की ताकत प्रदान करता है।

Image Source: onlymyhealth

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version