Home त्वचा की देखभाल साबूदाना त्वचा की कई समस्याओं को करता है दूर

साबूदाना त्वचा की कई समस्याओं को करता है दूर

0

 

ज्यादातर लोग साबूदाना का इस्तेमाल व्रत के दिनों में करते हैं। ऐसे में लोग साबूदाना की खिचड़ी या खीर बना कर खाते हैं, लेकिन क्या आप जानती हैं साबूदाना का इस्तेमाल त्वचा की समस्याओं को दूर करने के लिए भी की जाती हैं। आपको बता दें कि साबूदाना का फेस पैक बनाकर चेहरे पर लगाने से त्वचा पर निखार आता हैं। आइए जानते हैं साबूदाना के इस्तेमाल करने का तरीका एवं उनसे होने वाले फायदों के बारे में।

साबूदानाImage Source: 

यह भी पढ़ें – बालों को लंबा करने में मददगार है साबूदाना

1. ऑयली स्किन (Oily skin)-

अगर आप ऑयली स्किन की समस्या से परेशान हैं तो ऐसे में आप पीसे हुए साबूदाना में नींबू का रस मिलाएं और फिर अपने चेहरे पर लगाएं। इससे त्वचा का एक्स्ट्रा तेल निकल जाएगा।

Image Source: 

2. ड्राई स्किन (Dry skin)-

ड्राई स्किन की समस्या से छुटकारा पाने के लिए साबूदाना का इस्तेमाल किया जा सकता हैं। इसे इस्तेमाल करने के लिए आप पहले साबूदाना को पीस लें, फिर उसमें थोड़ी-सी मलाई मिलाएं और लेप तैयार करें। अब इसे अपने चेहरे पर फेस पैक की तरह लगाएं। जब यह पैक सूख जाएं तो चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। इस पैक को आप हफ्ते में 2-3 बार इस्तेमाल करें। इससे त्वचा की ड्राईनेस दूर होगी।

Image Source: 

यह भी पढ़ें – व्रत में उपयोग किए जाने वाला साबूदाना मांसाहारी है?

3. त्वचा में निखार (Skin whitening)-

कई बार धूप में घूमने की वजह से त्वचा पर टैनिंग की समस्या हो जाती हैं। ऐसे में इनसे छुटकारा पाने के लिए आप साबूदाना से बना फेस पैक को अपने चेहरे पर लगाएं। जिससे टैनिंग की समस्या दूर होकर त्वचा में निखार भी आएगा।

Image Source: 

4. मुंहासे (Pimples)-

चेहरे पर मुंहासे की समस्या को दूर करने में साबूदाना काफी फायदेमंद होता हैं। इसे इस्तेमाल करने के लिए आप साबूदाना को पीस लें और उसमें थोड़ा-सा पानी मिलाकर लेप तैयार करें। फिर इसे अपने चेहरे पर लगाएं। सूखने के बाद पानी से चेहरे को धो लें। आप इस पैक को हफ्ते में 2 – 3 बार इस्तेमाल करें। जिससे मुहांसे ठीक हो जाते हैं।

Image Source: 

यह भी पढ़ें – साबूदाना का उपयोग कर ऐसे बढ़ाएं चेहरे और बालों की चमक

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version