Home स्वास्थ्य जमीन पर बैठकर भोजन करने से दूर होती है कई बीमारियां

जमीन पर बैठकर भोजन करने से दूर होती है कई बीमारियां

0

आधुनिक जीवनशैली और पश्चिमी सभ्यता का अनुकरण करते-करते हम अपनी परम्पराओं से दूर होते जा रहें हैं। अच्छाई और बुराई में बिना फर्क किए हम उसका अनुसरण करते जा रहें हैं। अपने देश की भौगोलिक स्थिति के अनुसार हमारे रीति-रिवाज और तौर-तरीकों को बनाया गया हैं। इन्हीं तौर तरीकों में से एक हैं जमीन पर बैठकर भोजन करना। आज की तारीख में जमीन पर बैठकर भोजन करना शायद आउटडेटेड और असभ्य तरीका माना जाने लगा हो। वहीं जमीन पर बैठकर भोजन करते समय हमारे मन में भी यहीं बात आती हैं कि कहीं किसी ने हमें जमीन पर बैठकर खाना खाते देख लिया तो वे क्या सोचेगा, लेकिन आप यह जानकर हैरान हो जाएंगे कि जमीन पर बैठकर भोजन करने के अनेकों फायदे हैं। आइए इनके बारे में जानते हैं…

जमीन पर बैठकर भोजन करनाImage Source: 

यह भी पढ़ें – स्वस्थ रहने के लिए इन आहारों को शामिल करें अपने भोजन में

1. स्वास्थ्य के लिए लाभप्रद (Profitable for health)-

जमीन पर बैठकर भोजन करना हमारे स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद होता हैं। जमीन पर बैठकर भोजन करने का मतलब सिर्फ भोजन करने से ही नहीं हैं। यह एक प्रकार का योगासन भी हैं।

Image Source: 

2. पाचन क्रिया का दुरूस्त होना (Better digestive system)-

अगर आप जमीन पर बैठकर खाना खाती हैं तो इससे आपकी पाचन क्रिया दुरूस्त बनी रहेगी। साथ ही ऐसा करने से आपका खाना भी जल्दी डाइजेस्ट हो जाएगा।

Image Source: 

यह भी पढ़ें – गलत तरीके से डाइटिंग करना है खतरनाक

3. शरीर के मुख्य भागों का मजबूत होना (Strength of body parts)-

जमीन पर बैठकर जब हम भोजन कर रहें होते हैं तो हमारे बैठने का तरीका पद्मासन(आलथी-पालथी) होता हैं। इस स्थिति में हमारे कूल्हे की मांसपेशिया और पीठ के निचले हिस्से में लगातार खिंचाव होता रहता हैं। जिसके कारण हमें इन हिस्सों में असहजता और दर्द से छुटकारा मिलता हैं। मांसपेशियों में लगातार खिचाव बने रहने से स्वास्थ्य में भी सुधार होता हैं।

Image Source: 

4. परिवार में अपनापन बनें रहना (Family Proximity)-

पद्मासन की स्थितिमें जमीन पर बैठकर भोजन करना हमारे स्वास्थ्य के लिए काफी लाभप्रद होता हैं। इस तरह भोजन करने से हम मानसिक तनाव से दूर रहते हैं और अपने परिवार के साथ भोजन करते समय अच्छा वक्त व्यतीत करते हैं। ऐसा करने से हमारी फॅमिली बॉंडिंग भी मजबूत होती हैं।

Image Source: 

यह भी पढ़ें – डायबिटीज़ को कंट्रोल करने के लिए ऐसा भोजन खाएं

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version