Home घरेलू नुस्खे ब्रश करते वक्त दातों से निकलता है खून तो आजमाएं ये नुस्खे

ब्रश करते वक्त दातों से निकलता है खून तो आजमाएं ये नुस्खे

0

 

कई बार ब्रश करते समय दातों में से खून आने लगता है जिसे हम अनदेखा कर देते हैं पर ये पायरिया के लक्षण भी हो सकते है। पायरिया में अक्सर ब्रश करने पर या कुछ सख्त खाना खाते समय दातों में से खून आता है तथा मसूड़ों में दर्द और सूजन आने लगती है, इसलिए इन लक्षणों को नजरअंदाज न करके इसका इलाज करवाना चाहिए ताकि आगे चलकर यह बीमारी और गंभीर न बने। आइए जानते हैं कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे जिनसे आप अपने दातों में से खून का आना घर बैठे ही रोक सकती हैं।

दातोंImage Source: 

1. सेंधा नमक (Rock salt)-

मसूड़ों की सूजन को दूर करने के लिए सेंधा नमक और सरसों के तेल से पतला पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को हल्के हाथों से अपने मसूड़ों पर लगाएं और मसाज करें। प्रतिदिन दो बार हल्के हाथों से मसाज करने से मसूड़ों की सूजन व खून का निकलना बंद हो जायेगा।

Image Source: 

2. कपूर (Camphor)-

दातों में से निकलते खून को रोकने के लिए कपूर को अच्छे से पीस ले और अरंडी के तेल में मिलाकर इसका पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को अपने मसूड़ों पर पांच से दस मिनट तक लगाए रखें, जिससे खून का निकलना बंद हो जायेगा।

Image Source: 

3. हल्दी (Turmeric)-

हल्दी और सरसों के तेल को मिलाकर इसका पेस्ट बना लें। रोजाना सोने से पहले हल्के हाथों से इसकी मालिश करें। कुछ दिन तक ऐसा करने से मसूड़ों का दर्द व उनसे खून का आना दोनों ही रूक जायेगा।

Image Source: 

4. नींबू और शहद (Lemon and honey)-

शहद के इस्तेमाल से भी आप मसूड़ों में से खून का आना रोक सकती हैं। नींबू के रस की दो बूंदे और आधा चम्मच शहद को मिला कर मसूड़ों पर रोज लगाने से फायदा मिलेगा।

Image Source: 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version