Home घरेलू नुस्खे बिकनी लाइन का कालापन दूर करने के घरेलू नुस्‍खे

बिकनी लाइन का कालापन दूर करने के घरेलू नुस्‍खे

0

अक्सर त्वचा में होने वाले काले दाग या निशान को देखकर हर महिलाएं काफी परेशान हो जाती है। चाहे फिर वो सौदंर्य से जुड़ी बात हो या फिर शरीर में पहने जाने वाले टाइट कपड़ों की वजह से, अक्सर देखा जाता है शरीर के अंदर उपयोग की जाने वाली बिकनी से अंदर की त्वचा में काली लाइने पड़ने लगती है। जिससे इस प्रकार से पड़ने वाली बिकनी लाइन से काफी शर्मिंदगी सी महसूस होती है। यह त्वचा में होने वाली एक आम समस्या है जिससे हर कोई जूझ सकता हैं। इससे आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, हम लाएं हैं इसका उचित निवारण जिसे आप घर बैठे ही पर सकेंगी।

इस समस्या का उचित समाधान, जो जल्द ही घरेलू उपचार से करेगा निदान तो जानें इससे होने वाले फायदों के बारें में और जाने ये घरेलू उपचार किस प्रकार आपके लिए होते है असरदार। जिसके उपयोग से आपके प्यूबिक एरिया के आसपास की त्वचा गोरी होने के साथ बन जाती है चमकदार… तो जाने इन हैरतअंगेज घरेलू उपायों के बारे में।

1. निम्बू का रस:
निम्बू में एसिडिक एसिड प्राकृतिक रूप में पाया जाता है। जिससे इसका उपयोग करने से आपके उन जगहों के आसपास पड़े निशान साफ हो जाते है। इसका प्रयोग करने के लिए आप नींबू को आधा कर लें और इसे अपने जांघ और बाहों में पड़े बिकनी के निशान पर लगाते हुये मलते रहें। उसके बाद उस जगह की त्वचा को हल्के गर्म पानी से साफ कर लें। इस क्रिया को आप कुछ दिनों तक करते रहे इससे जल्द ही अच्छे परिणाम देखने को मिलेगें।

dark bikini line remedy1Image Source:

2. ऑलिव ऑयल:
बिकनी के निशान को मिटाने के लिए आप ऑलिव ऑयल 3 से 4 बूंद लें और इसे प्यूबिक एरिया पर लगाते हुये 10 से 15 मिनट तक मालिश करते रहे। इस तरह के उपायों को आप हफ्ते में 2 से 3 बार करें। त्वचा नरम और मुलायम होने के साथ बेदाग हो जायेगी।

Image Source:

3.एलोवेरा जेल:
ताजे एलोवेरा के जेल को नींबू के रस के साथ मिलाकर निशान पड़ने वाली जगह पर लगाते हुये 20 से 25 मिनट तक लगा रहने दें। इसके बाद उस सतह को साफ पानी से धो लें। इस प्रक्रिया को आप दिन में 2 से 3 बार करें जल्द ही आपको अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे।

Image Source:

4.दही और नारंगी का छिलका:
दही और संतरे के रस को मिलाकर एक मिश्रण तैयार कर लें और मिश्रण को प्यूबिक एरिया पर लगाएं। 20 से 25 मिनट तक लगा रहने के बाद आप उस सतह को गुनगुने पानी से साफ कर लें। इसे लगातार करते रहने से कुछ ही समय में आपके प्यूबिक एरिया की काली त्वचा गोरी हो जायेगी।

Image Source:

5. टमाटर:
टमाटर के रस प्राकृतिक रूप से ब्लीच का काम करता है इसलिये इसका प्रयोग ज्यादातर त्वचा के रंग को साफ करने के लिए किया जाता रहा है। प्यूबिक एरिया की सतह पर होने वाले दोग को खत्म करने के लिए आप टमाटर के रस को लगाकर 20 से 25 मिनट तक सूखने के लिए छोड़ दें। इसके बाद हल्के गर्म पानी से साफ कर लें। यह त्वचा का रंग साफ होने के साथ मुलायम भी हो जाएगा।

Image Source:

6. बेकिंग सोडा:
बेकिंग सोडा का उपयोग त्वचा में होने वाली गंदगी को दूर करने के साथ मृत त्वचा को निकालने के लिए इसका उपयोग किया जाता है। पानी के साथ इसका पाउडर मिलाकर मिश्रण तैयार करे और निशान पड़ने वाली जगह पर लगाएं। 20 से 25 मिनट तक लगाने के बाद साफ पानी से धो लें।

Image Source:

7. दूध:
कच्चा दूध भी त्वचा को बेदाग करने के साथ सुंदर और चमकदार बनाने का काम करता है। निशान पड़ने वाली जगह पर इसका उपयोग करने के लिए आप रूई की सहायता से कच्चे दूध को लगाये और 10 से 15 मिनट तक ऐसे ही लगा रहने दें त्वचा पर अच्छी तरह से सूख जाने के बाद आप इसे हल्के गर्म पानी से धो लें। कुछ ही समय के बाद त्वचा के रंग में अच्छा खासा अंतर समझ में आने लगेगा।

Image Source:

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version