Home त्वचा की देखभाल घर पर बने इन ब्यूटी प्रोडक्ट से निखारें खूबसूरती

घर पर बने इन ब्यूटी प्रोडक्ट से निखारें खूबसूरती

0

हर महिला अपने बालों से लेकर अपनी स्किन तक को लेकर कितनी कॉन्सियस होती है। ये हम से बेहतर कौन जान सकता है। देखा गया है की अपने बालों से लेकर अपनी त्वचा की केयर के लिए महिलाएं ना जाने कितने ही हजारों रूपये ब्यूटी पार्लरों में फूंकती है। उसके बाद भी वह इस बात से अंजान नहीं है की बाजारों से लेने वाले ज्यादातर प्रोडेक्ट्स में कैमिकल होते हैं। जो त्वचा और बालों को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं। लेकिन उसके बावजूद भी वह उन्हें लेती है। क्योंकि उन्हें नहीं पता होता की उन्हें क्या करना चाहिए। ऐसे में आज हम आपके लिए घर पर बनाने के लिए कुछ आसान ब्यूटी प्रोडेक्ट लेकर आए हैं। जिनकी मदद से आप अपने घर में ही मौजूद सामान से चुटकियों में इन प्रोडेक्ट को बना सकती है। वहीं आपको बता दें की इन प्रोडेक्ट की सबसे अच्छी बात ये है की इनके कोई नुकसान भी नहीं है। ये आपकी बॉडी को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचाते हैं। तो चलिए जानते हैं घर पर बनाने वाले ये आसान ब्यूटी प्रोडेक्ट। जिनकी मदद से आप अब घर बैठे ही पाएंगी खूबसूरती…

Homemade beauty products to enhance your beauty1Image Source: refinery29

लिप स्क्रब
लिप स्क्रब बनाना आपकी नजरों में अब तक काफी बड़ा काम रहा हो। लेकिन जान लें कि ये चुटकियों का काम है। जिसे आप चंद सेकेंड में बनाकर ही अपने लिप्स की डेड स्किन को हटा सकती है। इसे बनाने के लिए सबसे पहले एक चम्मच दरदरे कॉफ़ी पाउडर में 1 चम्मच ऑलिव ऑयल डाल कर मिला लें और टूथपिक की मदद से इसे अच्छे से मिक्स करें। तो लीजिए तैयार है आपका लिप स्क्रब, वैसे आप चाहें तो इसमें आधा चम्म्च शुगर भी मिक्स कर सकती हैं। इस स्क्रब को फिर अपने लिप्स पर लगाएं और आराम से गोल -गोल घुमाते हुए 1-2 मिनट तक इसे रब करें और 5 मिनट के लिए छोड़ दें फिर इसे पानी की मदद से धो लें और ऑलिव ऑइल या नारियल का तेल लगा लें। वैसे आप इसे छोटे से कंटेनर में स्टोर करके भी रख सकती है। जिससे आप इसका बाद में भी इस्तेमाल कर सकें। वहीं आप इसको बॉडी स्क्रब की तरह भी इस्तेमाल कर सकती है।

Image Source: brit

लिप सॉफ्टनर
फटे लिप्स किसी को भी पसंद नहीं होते हैं। ऐसे में हर कोई अपने लिप्स को सॉफ्ट और नर्म बनाने के लिए कुछ ना कुछ उपाय करते रहते हैं। लेकिन आज के हमारे बताये गये इस लिप सॉफ्टनर से आप अपने फटे होठों को नर्म और मुलायम बना सकते हैं। इसके लिए बस आप जिस डिब्बी में इसे स्टोर करना चाहती है। उस में 1 चम्मच शहद और 2 चम्मच ऑलिव ऑइल को डालें और फिर टूथपिक की मदद से इसको अच्छे से मिक्स कर लें, बस तैयार है आपका लिप सॉफ्टनर वहीं ध्यान रखें की लिप्स को स्क्रब करने के बाद इसका इस्तेमाल जरूर करें।

Image Source: ytimg

लिप ग्लॉस
लिप ग्लॉस को गर्मियों के लिए काफी परफेक्ट माना जाता है। वहीं अगर आपको लाइट कलर के शेड्स पसंद हैं तो आज हम जिस लिप ग्लॉस को बनाने के बारे में बताने जा रहे हैं। वो आपको जरूर पसंद आएगा। इसके लिए बस आपको एक डिब्बी में वैसलीन या पेट्रोलियम जैली का एक ब्लॉब लेना है और इसमे फिर अपनी पसंद के रंग का आईशैडो या ब्लश पाउडर मिलाना है फिर इसे टूथपिक से मिला लें। लीजिए तैयार है आपका लिप ग्लॉस। इसको लगाएं और अपने लिप्स को सुंदर बनाएँ।

Image Source: congthucmypham

ग्रीन-टी फेस मिस्ट
गर्मियों में चेहरे को फ्रेश रखने के लिए लोग क्या-क्या नहीं करते। ऐसे में चेहरे को ग्लोइंग बनाए रखने के साथ-साथ फ्रेश रखने में फेस मिस्ट काफी अहम रोल निभाता है। इस लाजवाब मिस्ट को बनाने के लिए सबसे पहले एक कप पानी को उबाल लें और इस पानी में एक ग्रीन टी के बैग को डालकर 20 मिनट तक के लिए छोड़ दे फिर इस बैग को निकाल लें और पानी को ठंडा होने दें। पानी ठंडा होने के बाद इसमें याद से विटामिन-ई के कैप्सूल को तोड़कर उसमें मिला दें फिर इस मिक्सचर को एक स्प्रे बॉटल में भरकर अच्छे से मिलाएं लो तैयार हो गया आपकी ग्रीन टी फेस मिस्ट। जो आपकी त्वचा को रखेगा रिफ्रेश। वहीं ध्यान रखें की बाहर जाने से पहले और इसका इस्तेमाल करने से पहले इसको फ्रिज में रखकर ठंडा जरूर कर लें।

Image Source: cbc

रात में लगाने वाला नाईट टाइम मॉइस्चराइजर
ये तो सभी अच्छे से जानते हैं की त्वचा को हेल्दी और खूबसूरत बनाए रखने के लिए उसको मॉश्चराइज करके रखना कितना जरूरी है। इसके लिए आज हम असरदार और आसान मॉइस्चराइजर बनाने की विधि बताने जा रहे हैं। इसके लिए सबसे पहले आप ग्लिसरीन, गुलाबजल और नींबू का रस बराबर मात्रा में लें उसके बाद इन तीनों को एक बोतल में मिक्स कर अच्छे से शेक कर लें। फिर रात को सोने से पहले इसे शरीर पर लगाएं। वहीं अगर आपके चेहरे की त्वचा रूखी या नॉर्मल भी है तो आप इसे अपने चेहरे पर भी लगा सकती है। वहीं ये मॉइस्चराइजर होठों को भी हाइड्रेट करने का काम बखूबी करता है।

Image Source: popxo

हर्बल हेयर स्प्रे
हेयर स्प्रे वो होता है जो आपके बालों को होल्ड करके रखता है उन्हें हिलने तक नही देता है जिसके लिए आज हम आपको एक ऐसे हर्बल स्प्रे बनाने की विधि के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसमें ना तो किसी तरह का कोई कैमिकल है और ना ही इसका कोई नुकसान है इसको बनाने के लिए बस आपको 2 कप पानी लेना है। साथ ही 4-8 चम्मच शुगर। वहीं इन दोनों को लेने के बाद पहले पानी में अच्छे से उबाल आने तक गरम कर ले और फिर उसमे शक्कर डाल दें। इसमें शक्कर आप अपने होल्ड के अनुसार ही डालें। मतलब की अगर लिट होल्ड रखना है तो 4 चम्मच और हाई होल्ड तो 8 चम्मच शुगर डालनी है। फिर जब यह शुगर पिघल जाए तो इस पानी को गैस से उतार लें और ठंडा होने के लिए रात भर या 24 घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें। इसके बाद इसमें किसी तेल की आवश्यकता अनुसार 15-20 बूंदे मिला लें। इसके बाद इसको अच्छे से शेक करें इसे किसी स्प्रे बॉटल में भर लें। तो लीजिए आपका हर्बल हेयर स्प्रे बिल्कुल तैयार है। अब आप इसको कभी भी इस्तेमाल कर सकती है।

Image Source: popxo

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version