Home विविध रसोई से घर पर बनाएं मिल्क केक

घर पर बनाएं मिल्क केक

0

मिल्क केक पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हरियाणा की मुख्य मिठाइयों में से एक हैं। ये टेस्ट में बहुत ही लजीज और सॉफ्ट होती हैं, इसे किसी भी त्योहार पर बनाया जा सकता हैं। तो चलिए आप को बताते है इसको बनाने की आसान विधि जिससे आप जब चाहें झटपट बना सकती हैं

मिल्क केक पश्चिमीImage Source: https://www.snacksbazzar.com/

मिल्क केक बनाने के लिए सामग्री-
दूध- 2.5 लीटर,  घी-1 चम्मच,  चीनी- 250 ग्राम,    इलाइची पाउडर- 1 छोटा चम्मच,   नींबू-  1


मिल्क केक बनाने की विधी-
• मिल्क केक बनाने के लिए एक कढ़ाई में दूध ड़ालकर गरम कर लें, दूध को पहले तेज आंच पर पकाएं फिर उबलने के बाद इसे धीमी आंच पर पकाएं और उसे लगातार चलाते रहें ताकी ये कढ़ाई पर न चिपके। जब दूध 1/3 हो जाए तो गैस को धीमा कर दें

Image Source: https://2.bp.blogspot.com/

• अब दूध को दानेदार बनाने के लिए उसमें एक नींबू का रस मिला कर आधा मिनट पकाएं, इससे दूध अच्छा हो जाता हैं। अब इसमें चीनी ड़ाल लें और धीमी आंच पर ही पकाएं। दूध को अच्छी कंसीस्टेंसी तक पकाना होता हैं, दूध गाढ़ा हो जाने पर इसका कलर ब्राउन हो जाएगा और साथ ही अच्छी महक भी आने लगेगी। अब मिश्रण तैयार हैं अब इसमें इलाइची पाउडर मिलाकर अच्छे से चलाएं।

Image Source: https://www.allaboutvalentinesday.com/

• मिल्क केक को जमाने के लिए एक भगोना लीजिए, घी की मदद से उस पर ग्रीसिंग करें और इस मिश्रण को भगोने में 24 घंटे तक सैट होने के लिए रख दें। मिल्क केक को निकालने के लिए चाकू से इसे किनारों से अलग कर लें। अब आप इसे अपने पसंदीदा आकार में काट लें, स्वादिष्ट मिल्क केक बनकर तैयार हैं।

Image Source: https://theundergroundgourmet.files.wordpress.com/

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version