Home घरेलू नुस्खे मुलायम बालों के लिए घर में ही बनाए शैंपू

मुलायम बालों के लिए घर में ही बनाए शैंपू

0

रेशमी मुलायम बाल पाना हर लड़की का सपना होता हैं। लेकिन यह जरुरी नही है कि आपके बाल हर समय ऐसे ही रहे। आजकल मार्केट में इतने सारे अलग-अलग प्रकार के शैंपू आ गए है जिनकी मदद से आप अपने बालों को मुलायम बना सकते हैं। लेकिन कई बार इन शैंपू से हमारे बालों को कई तरह के नुकसान हो जाते हैं। जिनके कारण वो रुखे और बेजान हो जाते हैं। लेकिन आज हम आपको घर में ही प्राकृतिक तरीके से कुछ ऐसे शैंपू बनाने के तरीके सिखाने जा रहे है जिसकी मदद से आप अपने बालों को मजबूत और चमकदार बना सकती हैं।

1. बेकिंग सोडे से बना शैंपू
बालो को मुलायम और चमकदार बनाने में बेकिंग सोडा भी बहुत मदद करता है। बेकिंग सोडे से शैंपू बनाने के लिए आप कम से कम एक कप पानी में एक चम्मच बेकिंग सोडा मिला लें इसके बाद आप जब बाल धोने जांए तो इस मिश्रण को अपने बालों पर शैंपू की तरह लगाएं और 3-4 मिनट तक हल्के हाथों से मसाज करें और उसके बाद नॉर्मल पानी से अपने बालों को धो लें। इससे आपके स्कैल्प पर जमी गंदगी और ऑयल साफ हो जाएगा और आपके बाल भी मुलायम हो जाएंगे।

Homemade shampoo for smooth hair1

2. सिरके से बनाए शैंपू
सिरके का प्रयोग अक्सर लोग खाने में करते है लेकिन सिरके की मदद से भी आप अपने बालों को मुलायम बना सकती हैं। लेकिन बालों को मुलायम बनाने के लिए केवल सेब के सिरके का ही प्रयोग करें। इसके लिए आप दो चम्मच सेब के सिरके में ¼ कप गर्म पानी मिला कर एक मिश्रण तैयार कर लें। लेकिन गर्म पानी में सिरका मिलाने के बाद उसे कम से कम 1 मिनट के लिए वैसे ही रहने दे। उसके बाद अपने सिर पर 10 या 15 मिनट तक हल्के हाथों से मसाज करें और फिर अपने बालों को धो ले। इससे आपके बालों पर जमा सारी गंदगी साफ हो जाएगी और वो पहले से ज्यादा मुलायम और चमकदार भी हो जाएंगे।

3. नारियल से बनाएं शैंपू
नारियल भी हमारी त्वचा के लिए बहुत अच्छा माना जाता हैं इसका तेल हो या इसका दूध यह हर तरह से हमारे स्वास्थ के लिए फायदेमंद ही होता है। इससे शैंपू बनाने के लिए आप ¼ कप नारियल के दूध में एक चम्मच ऑर्गेनिक शैंपू मिलाकर उसमें एक चम्मच बादाम का तेल मिला कर एक पेस्ट तैयारा कर लें। इसके बाद इस पेस्ट को शैंपू की तरह अपने बालों पर लगाते हुए 2 मिनट तक हल्के हाथो से मसाज करें और उसके बाद अपने बालो को धो लें। इससे आपके बालों पर जमा गंदगी साफ हो जाएगी।

4. खीरे वा नींबू से बनाए शैंपू
खीरा और नींबू दोनो ही हमारी त्वचा को साफ करने में मदद करते हैं। इतना ही नहीं यह हमारे बालों के लिए भी बहुत अच्छे होते हैं। इसका शैंपू बनाने के लिए एक खीरो को ग्राइंड कर के उसमें थोडा सा नींबू का रस मिला लें उसके बाद इस तैयार पेस्ट को अपने बालों पर अच्छी तरह लगाएं और 10 मिनट तक हल्के हाथों से मालिश करने के बाद बालों को धो लें। इससे आपके रुखे और बेजान पड़े बालों में चमक आ जाएगी और वो मुलायम भी हो जाएंगे।

5. रीठे से बनाएं शैंपू
रीठे को शैंपू के रुप में काफी समय से पहले से प्रयोग किया जाता रहा हैं यह आपके बालों को मुलायम बनाने के साथ-साथ उन्हें मजबूत और स्वस्थ बनाए रखने में भी मदद करता हैं। रीठे को शैंपू की तरह प्रयोग करने के लिए आप अपने बालों की लंबाई के अनुसार रीठे को लेकर उसे 10 गुना पानी में भिगोकर रखे दें। रीठे को पानी में भिगोते समय इस बात का ध्यान रखें की आप जब बाल धोएं तो उससे एक रात पहले ही रीठे को भिगोने के लिए रख दें। उसके बाद उस पानी को अपने बालों पर लगाते हुए मसाज करें। वैसे आप जब भी रीठा को अपने बालों पर लगांए तो उससे पहले अपने बालों को हल्के गुनगुने पानी से जरुर धो लें।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version