Home घरेलू नुस्खे गालों को एक ही हफ्ते में गोल मटोल बनाएं

गालों को एक ही हफ्ते में गोल मटोल बनाएं

0

दुनिया में जहां हर कोई मोटे से पतले होने के दौड़ में भाग रहे हैं, तो वही कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो कि पतले से मोटा होने की कोशिश कर रहे हैं, इसी लिस्ट में कुछ ऐसे लोग भी हैं, जो अपने गालों को मोटा करना चाहते हैं। अगर आपका चेहरा झूलस कर लटकने लग गया हैं तो अपने गालों को आप तब भी मोटा कर सकती हैं। हम आपको बता दें कि युवा उम्र में चेहरे को गोल मटोल रखना है तो ऐसे में आप आज की इन टिप्स की मदद ले सकते हैं। इन टिप्स में हम आपको एक्सरसाइज और घरेलू उपचारों के बारे में बताएंगे, जिनकी मदद से आप अपने गालों को मोटा और फुलर बना सकती हैं।

Get Chubby and Fuller Cheeks1
Image Source:

1 फेशियल योगा

  •  फेशियल योगा सिर्फ आपके गालों को गोल मटोल नहीं बनाता है, यह काॅलेजन प्रोडक्शन को भी बूस्ट करता है। जिससे झुर्रियां और फाइन लाइन्स नहीं होते हैं। आइए आपको फेशियल योगा एक्सरसाइज के बारे में बताते हैं, ताकि आप अपने गालों को मोटा और गोल मटोल बना सकें।
  •  आप अपने सूचकांक उंगली से अपने गालों की हड्डियांे की मालिश सर्कुलर मोशन में करें। अपने नाक के पास से गालों तक हर जगह मालिश करें, इसे बेहतर परिणाम के लिए दिन में कम से कम 4 बार करें।

Image Source:
  •  अपनी उंगलियों को जबड़े के पास रखकर भी मसाज करें।

2 गोल मटोल गालों के लिए एक्सरसाइज

  •  कुर्सी में बैठकर आप सीधे बैठ जाएं। मुंह को ऐसे खोले, जैसे कि आप किसी से बात करने जा रही हैं। इसके बाद दोनों होठों को अंदर की तरफ खोल लें। ऐसे में आपको महसूस होगा कि आपके गाल खीच रहे हैं। इस मुद्रा में कम से कम 1 मिनट तक रहें और बेहतर परिणाम के लिए आप इस एक्सरसाइज को दिन में कम से कम 3 बार कर सकती हैं।

Image Source:
  •  एक लंबी सांस लें और अपनी सांस को अपने मुंह में ही रखें। इसके बाद 40 से 50 सेकैंड तक आप ऐसे ही मुंह में हवा भरकर रखें।
  •  मुंह के उस मांसपेशी को खींचे, जो कि आपको हंसते समय खीचती हैं। उन मांसपेशियों को कम से कम कुछ समय तक हथेली से दबाएं। इस मुद्रा को कम से कम 5 सेकेंड तक बनाएं रखें। आप इस एक्सरसाइज के दिन में कम से कम 3 सेट मार सकती हैं।
  •  अपने हांेठों को टाइट बंद कर लें। मुंह बंद कर ही हंसे और होंठों के बाहरी हिस्से को ही खीचने दें। इस मुद्रा में कम से कम 10 सेंकेड के लिए रहे। बेहतर परिणाम के लिए आप इस एक्सरसाइज को दिन में कम से कम 2 बार करके इसके 3 सेट मार सकते हैं।

3 गालों को फूलर बनाने के लिए ऐलोवेरा
ऐलोवेरा जैल लें और फिर उसे अपने गालों में लगा लें। इससे 20 से 30 मिनट तक मसाज करें और फिर पानी से गालों में लगा ऐलोवेरा को साफ कर लें। आप इस पेस्ट को एक दिन में कम से कम 2 से 3 बार इस्तेमाल कर सकते हैं, ताकि आप जल्द से जल्द फूलर गाल पा सकें।


Image Source:

4 सेब के पेस्ट से गालों को बनाएं गोल मटोल
सेब का एक टूकड़ा लें और उसे ग्रांइड कर एक पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को अपने गालों में लगा लें और कम से कम 20 मिनट के लिए छोड़ दें। इसे फिर पानी से साफ कर लें। आप इस पैक को अपने पूरे चेहरे पर भी लगा सकती हैं।


Image Source:

5 गोल मटोल गालों के लिए मेथी के दाने
मेथी के दानों से आपकी त्वचा रिफ्रेश हो जाती है। इसमें एंटीआॅक्सीडेंट और विटमिन होते हैं, जो त्वचा को झुर्रियों और लटकती त्वचा से निजात दिलाता है। इसके लिए मेथी के दानों को रात भर भिगोकर रख दें, अगले दिन सुबह उठकर इसका पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगा लें। जब यह सूख जाएं तो इससे अपने चेहरे को साफ कर लें।


Image Source:

6 गोल मटोल गालों के लिए गुलाब जल और ग्लिसरीन
गिलसरीन आपकी त्वचा को टाइट करता है और नमी प्रदान करता है। इसलिए 4 से 5 बूंदे लेकर 2 बूंदे गुलाब जल की मिला लें। इसके बाद इन दोनों को मिलाकर तैयार पेस्ट को गालों पर लगा लें। इसके बाद 1 घंटे तक गालों को छोड़ दें। इसके बाद एक्सट्रा गिलसरीन की बूंदों को त्वचा को साफ कर लें।


Image Source:

7 गोल मटोल गालों के लिए आॅलिव आॅयल
आॅलिव आॅयल की कुछ बूंदों को गालों पर लगा लें। इसके बाद 5 मिनट के लिए गालों पर मसाज करें और फिर 30 मिनट के लिए इसे गालों मंे लगा रहने दें। इसके बाद एक तौलिए को गर्म पानी में डुबाकर चेहरे से अतिरिक्त आॅयल साफ कर लें। ऐसा रोजाना 2 बार करें, ऐसा करने से झुर्रियां दूर हो जाएगी।


Image Source:

8 गोल मटोल गालों के लिए शीबटर
शीबटर में फैटी एसिड होता है, जो कि आपकी त्वचा को टाइट करने में काफी मददगार होता है। इसके बाद इसे अपने गालों में लगाएं और 30 मिनट के लिए इसे रख लें। इसके बाद रूई की मदद से सारा एक्सट्रा बटर को साफ कर लें।


Image Source:

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version