Home त्वचा की देखभाल पतले होठों को इस तरह से दें पाउटी शेप

पतले होठों को इस तरह से दें पाउटी शेप

0

हमारे चेहरे का सबसे आकर्षित हिस्सा होंठ ही होते हैं। अगर आपके होंठ सुंदर हो तो ऐसे में आपका लुक पर इसका काफी प्रभाव पड़ता है। लेकिन अगर आपके पतले होठ हैं तो ऐसे में आपकी लिपस्टिक फैल जाती है और आपके होठों की शेप अच्छी नहीं आती है। अगर आप भी अपने पतले होठों से परेशान हैं तो ऐसे में आप कुछ मेकअप टिप्स और कुछ घरेलू नुस्खों के जरिए अपने पतले होठों के लुक को बेहतर बना सकती हैं।

आइए अब हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताते हैं जिनकी मदद से आप अपने पतले होठों को मोटा और सही आकार दे सकती हैं।

यह भी पढ़ेः होठों के कालेपन को दूर करने के लिए अपनाएं यह उपचार

1 लिपलाइनर का इस्तेमाल (Use Lipliner)
अगर आप अपने पतले होठों को आकर्षित और मोटा दिखाना चाहती हैं तो ऐसे में आप लिपलाइनर से आउटलाइन करें। कुछ महिलाओं के नीचे के होंठ मोटे और ऊपर के होंठ पतले होते हैं। ऐसे में आप दोनों होठों को एक समान बनाने के लिए लिपलाइनर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके बाद एक लाइट कलर के लिपस्टिक से अपने लिप्स को फिल करें। इससे आपके लिप्स नैचुरल तरीके से उभर कर सामने आएंगे।

Use-Liplinerimage source:

2 ब्रश का इस्तेमाल (Use Toothbrush)
आप अपने पतले होठों में ब्रश का इस्तेमाल करके अपने लिप्स को स्क्रब कर सकती हैं। स्क्रब करने के लिए आप टूथब्रश का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। इससे आपके लिप्स पाउट के लिए तैयार हो जाएंगे।

image source:

यह भी पढ़ेः होठों की झुर्रियों को दूर करने के 5 घरेलू उपाय

3 लिपस्टिक लगाने का तरीका (Way Of Applying Lipstick)
आप लिपस्टिक लगाने से पहले अपने पतले होठों पर कंसीलर का इस्तेमाल करें। इसके बाद ही आप अपने होठों पर लिपस्टिक लगाएं। इससे आपके लिप्स मोटे दिखाई देंगे।

image source:

4 मॉइश्चराइजर लगाएं (Use Moisturizer)
होठों को हमेशा मॉइश्चराइज करें। इससे हमारे पतले होठों को नमी मिलती है, जिससे हमारे होंठ मुलायम और पाउटी बनते हैं। इससे होठों का रूखापन भी दूर हो जाता है।

image source:

यह भी पढ़ेः लिपस्टिक को लगाने और लंबे समय तक होठों पर सही रखने के कुछ खास टिप्स

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version