Home बालों की देखभाल जानें क्या हैं इनग्रोन हेयर और इनसे बचने के उपाय

जानें क्या हैं इनग्रोन हेयर और इनसे बचने के उपाय

0

महिलाओं के शरीर में कुछ बाल ऐसे होते है जिनकी ग्रोथ पूरी तरह से नहीं हो पाती हैं, इन बालों को ही हम इनग्रोन हेयर कहा जाता हैं। ये हेयर स्किन के अंदर ही रह जाते हैं। ऐसे अनचाहे इनग्रोन हेयर हमारी त्वचा की सुंदरता को कम करते हैं।

ये परेशानी अक्सर उन महिलाओं को होती हैं, जो बॉडी के अनचाहे बालों को हटाने के लिए वैक्सिंग करती हैं, लेकिन बाद में ये समस्या स्किन को ढंग से एक्सफोलिएट नहीं करने की वजह से भी होती हैं। इन्हें नजरअंदाज करने से इरिटेशन, लाल दाने या स्किन रैसेज की परेशानी हो सकती हैं।

हफ्ते में कम से कम दो बार आप अपनी बॉडी की त्वचा को अच्छी तरह एक्सफोलिएट करके इन इनग्रोन हेयर से बचा जा सकती हैं। आइए जानते हैं कुछ ऐसे टिप्स के बारे में जिसे आजमांकर हम इन इनग्रोन हेयर से मुक्ती पा सकती हैं।

इनग्रोन हेयरImage Source: 

यह भी पढ़ें – लंबे और खूबसूरत बाल पाने के लिए अपनाएं सरसों तेल से बना हेयर मास्क

1. मॉइश्चराइज करें (Moisturize)-

सबसे पहले चीनी और शहद का मिक्सचर तैयार करें और इसे शरीर के उन भागों में लगाए जहां इनग्रोन हेयर है। इससे आपकी स्किन भी मॉइश्चराइज होगी।

Image Source: 

2. सॉफ्ट तौलिए का इस्तेमाल करें (Use soft towel)-

वैक्सिंग या शेविंग करने के दो दिनों के बाद आपको थोड़ा सा पानी गर्म करना होगा और इस पानी मे तौलिए को भिगोकर निचोड़ना होगा। इसके बाद आप इस तौलिए को वैक्सिंग और शेविंग वाले हिस्से पर रखें। इससे आपके पोर्स में जमी गंदगी निकल जाएगी। इसके अलावा इस प्रक्रिया को तीन से चार बार दोहराएं।

Image Source: 

यह भी पढ़ें – गर्मियों में पसीने से बचने के लिए ट्राई करें यह हेयरस्टाइल

3. एलोवेरा जैल का इस्तेमाल (Use aloe vera gel)-

कई बार महिलाएं जब वैक्सिंग या शेविंग करती हैं, तो उनकी स्किन ड्राई हो जाती हैं, ऐसे में आप एलोवेरा जैल का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट्स गुण मौजूद होते हैं, जो स्किन को ड्राई होने से बचाते हैं।

Image Source: 

4. टाइट कपड़े ना पहनें (Do not wear tight clothes)-

ध्यान रखें कि वैक्सिंग और शेविंग के कुछ दिनों बाद टाइट कपड़े ना पहनें। इसकी जगह पर आप ढीले और कॉटन कपड़े पहन सकती हैं। जब इस जगह के हेयर अच्छी तरह से बढ़ जाएं तभी आप दोबारा वैक्सिंग या शेविंग कराएं।

Image Source: 

यह भी पढ़ें – ये फूड्स आपके हेयर लॉस को कंट्रोल करने में निभा सकते हैं एक अच्छा रोल

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version