Home त्वचा की देखभाल इन फेशियल्स की मदद से बनाएं अपने चेहरे को चमकदार व आकर्षित

इन फेशियल्स की मदद से बनाएं अपने चेहरे को चमकदार व आकर्षित

0

महिलाएं अपने चेहरे की खूबसूरती को बनाएं रखने के लिए कई मेकअप प्रोडक्टस का इस्तेमाल करती हैं। सही तरीके से किया गया मेकअप हमारे चेहरे को एक नया रंग प्रदान करता है, इसलिए सही मेकअप करने का तरीका हर किसी महिला को आना बेहद जरुरी है। चेहरे को चमकाने में फेशियल्स एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। महिलाएं अपनी त्वचा को संदर और आकर्षित बनाने के लिए कई तरह के फेशियल्स का प्रयोग करती है, इसलिए हम आपको कुछ विभिन्न प्रकार के फेशियल्स के बारे में बता रहें हैं। हमारी त्वचा के पांच प्रकार की होती है – ऑयली, ड्राई, सेंसिटिव, मुंहासों के प्रति संवेदनशील और मिश्रित त्वचा। इन पांचों तरह की त्वचाओं के लिए बाजार में अनेक फेशियल्स उपलब्ध है। इन सभी फेशियल्स के अपने-अपने अलग फायदे हैं, तो आइए जानते है त्वचा पर प्रयोग होने वाले विभिन्न प्रकार के फेशियल्स के बारे में…

यह भी पढ़े- इस तरह करेंगी फेशियल तो चेहरे पर आएगी गजब की चमक

1. पैराफिन फेशियल

यह एक प्रसिद्ध फेशियल हैं। इस फेशियल के प्रयोग से आपकी त्वचा निखरती है और आपका रंग साफ भी होता है। इस फेशियल में पैराफिन बेस्ड क्रीम और मास्क इस्तेमाल किया जाता है, जिससे आपकी त्वचा बेबी सॉफ्ट जैसी हो जाती है। पैराफिन फेशियल ड्राई और ऑयली दोनों तरह की त्वचा के लिए प्रयोग हो सकता हैं।

Image Source:

2. एक्ने रिडक्शन फेशियल

अगर आप अपने चहेरे पर होने वाले मुंहासों से परेशान हैं, तो एक्ने रिडक्शन फेशियल का अपने चेहरे पर प्रयोग कर सकती है। इससे आपके चेहरे पर होने वाले मुंहासे और फुंसियां दूर होती हैं। यह फेशियल त्वचा की गहराई से सफाई करता है। जिससे त्वचा का अतिरिक्त ऑयल बाहर निकल जाता है। यह न केवल कील मुंहासों को दूर करता है, बल्कि यह मुंहासों के निशानों को भी हल्का कर देता है। इसमें फेशियल स्क्रबिंग तत्त्व पाए जाते है। अपनी त्वचा से गंदगी निकालने के लिए आप स्टीमिंग तकनीक का भी प्रयोग कर सकती है।

Image Source:

यह भी पढ़े- बेकिंग सोडा और ओटमील फेशियल स्क्रब से अपनी त्वचा में पाए निखार

3. गोल्ड फेशियल का प्रयोग

यदि आप अपनी त्वचा को चमकदार और आकर्षित बनाना चाहती हैं तो इस फेशियल का इस्तेमाल कर सकती हैं। गोल्ड फेशियल के प्रयोग से त्वचा में एक नई चमक आ जाती है। ऐसे तो यह फेशियल हर तरह के स्किन के लिए फायदेमंद होता है, लेकिन बेजान त्वचा के लिए यह ज्यादा असरदार साबित होता है। यह त्वचा में जमा गंदगी को हटाता है और त्वचा को जवां बनता है।

Image Source:

4. फ्रूट फेशियल का प्रयोग

हर तरह की स्किन पर आप फ्रूट फेशियल का प्रयोग कर सकती है। यह फेशियल त्वचा को गहराई तक साफ करता है और चेहरे के काले धब्बो को दूर करता है।

Image Source:

5. अरोमा थैरेपी फेशियल

आप अपने चेहरे को नया रंग देने के लिए इस फेशियल का प्रयोग कर सकती है। ये फेशियल हमारे दिमाग को ही रिलैक्स नहीं करता, बल्कि त्वचा को भी स्वस्थ बनता है और त्वचा से बढ़ती उम्र के असर को भी कम करता है।

Image Source:

6. गैल्वेनिक फेशियल

यह फेशियल ड्राई स्किन के लिए बहुत फायदेमंद है। इस फेशियल के प्रयोग से स्किन मुलायम और नरम हो जाती है। यह फेशियल त्वचा को लचीला बनता है।

Image Source:

यह भी पढ़े- आर्गेनिक फेशियल से पाएं दमकती त्वचा

7. कोलेजन फेशियल

अगर आप भी अपनी त्वचा में कसाव चाहती हैं, तो कोलेजन फेशियल का प्रयोग करें। यह फेशियल त्वचा को नरम और मुलायम बनाता है। इस फेशियल में स्टीमिंग और मसाज की ज्यादा आवश्यकता होती है।

Image Source:

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version