Home बालों की देखभाल मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल कर बालों को बनाएं चमकदार

मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल कर बालों को बनाएं चमकदार

0

 

क्या आप भी अपने सुंदर बालों में महंगे प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करते-करते थक गए हैं? अगर आपका जवाब भी हां है, तो हम आपको बता दें कि कि मुल्तानी मिट्टी की मदद से आप आसानी से अपने बालों को शाइनी और सुंदर बना सकती हैं। आइए आपको बताते हैं कि आप किस तरह से अपने बालों के प्रकार के अनुसार मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल कर बालों को फायदा पहुंचा सकती हैं।

मुल्तानी मिट्टीImage Source: 

यह भी पढ़ेः भारत में मिलने वाले 8 मुल्तानी मिट्टी के फेसपैक

1 मजबूत बनाने के लिए (For Strong Hair)

बालों को मजबूत बनाने के लिए आप आधा चम्मच रीठा पाउडर में आधा कप मुल्तानी मिट्टी पाउडर मिला लें। इसके बाद इसमें एक चम्मच नींबू का रस मिला लें। अब इस पेस्ट में हल्का सा पानी मिलाकर इसे 30 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर इसे अपने बेजान बालों में लगा लें। अब इसे 20 मिनट तक छोड़ दें और सप्ताह में दो बार इस पैक को जरूर इस्तेमाल करें।

Image Source: 

2 बालों का झड़ना होगा कम (Reduce Hair Fall)

मुल्तानी मिट्टी के 6 से 8 चम्मच में दो चम्मच काली मिर्च पाउडर मिला लें और फिर इसमें थोड़ी सी दही मिला लें। इस पेस्ट को कम से कम 30 मिनट के लिए बालों में लगाएं रखें और फिर ठंड़े पानी से धो लें।

Image Source: 

यह भी पढ़ेः जानें मुल्तानी मिट्टी के इन फायदों को

3 रूखे और बेजान बालों के लिए (Dry and Frizzy hair)

अगर आपके बाल बेजान और रूखे हैं तो ऐसे में आप 6 चम्मच मुल्तानी मिट्टी में एलोवेरा जैल मिला लें। इसके बाद इसमें 2 चम्मच तेल मिला लें और अब इसमें 1 चम्मच नींबू का रस मिला लें। इस पेस्ट को अब आप बालों में लगा लें और इसे 30 मिनट के लिए बालों में ही लगा रहने दें। जिसके बाद इसे धो लें।

Image Source: 

4 दो मुंहे बालों के लिए (Split ends)

मुल्तानी मिट्टी में 3 चम्मच संतरे का रस मिला लें और फिर इसमें 1 कप दही मिलाकर इस हेयर पैक को बालों में 30 मिनट के लिए लगाएं। इसके बाद अपने बालों को ठंड़े पानी से धो लें।

Image Source: 

5 ऑयली बालों के लिए (For Oily Hair)

2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी में 1 चम्मच टी ट्री ऑयल और 2 चम्मच बेसन मिला लें। अब इस पेस्ट में ठंड़ा पानी मिला लें। इस हेयर मास्क से आपके बालों से फंगल इंफेक्शन दूर हो जाएगा।

Image Source: 

यह भी पढ़ेः मुल्तानी मिट्टी से होने वाले प्राकृतिक फायदे…

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version