Home विविध फ़ैशन डीप नेक पहनने पर भी नहीं दिखेंगे आपके क्लीवेज, जानिए कैसे

डीप नेक पहनने पर भी नहीं दिखेंगे आपके क्लीवेज, जानिए कैसे

0

हर लड़की और हर महिला को आजकल डीप गले पहनने का काफी शौक है, लेकिन उन्हें कई बार क्लीवेज को बार-बार हैंडल करने की परेशानी को झेलना पड़ता है। जिसके चलते कई बार उन्हे शर्मिंदगी भी उठानी पड़ जाती है, लेकिन कहते हैं ना कि फैशन के दौर में सब चलता है। हालांकि आज हम आपके लिए कुछ ऐसे तरीके लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप डीप गले या ब्रॉड गले तो पहन पाएंगी ही, साथ ही आपके क्लीवेज भी नजर नहीं आएंगे। तो चलिए बताते हैं आपको उन तरीकों के बारे में जिनको जानने के बाद आप जी भर के डीप गले पहन पाएंगी और क्लीवेज भी शो ऑफ नहीं होंगे।

स्टेप न. 1 – अपने बालों को आगे की साइड करके आप क्लीवेज से ध्यान को हटा सकती हैं। यह भी काफी बेहतर तरीका है।

How to hide cleavage in deep neck dresses (2)Image Source: twimg

स्टेप न. 2 – क्लीवेज को छिपाने के लिए आप क्लिप-ऑन मॉक कैमीसोल को भी पहन सकती हैं। यह काफी अच्छा ऑप्शन है।

Image Source: dainikbhaskar

स्टेप न. 3 – ट्यूब ब्रा भी आज के वक्त में क्लीवेज शो होने से बचाने का एक अच्छा ऑप्शन है।

Image Source: dainikbhaskar

स्टेप न. 4 – वहीं दूसरी ओर आप जूलरी और स्टोल की मदद से भी क्लीवेज को दिखने से रोक सकती हैं।

Image Source: dainikbhaskar

स्टेप न. 5 – वैसे अगर आप चाहें तो लेस इनर को या ट्यूब टॉप को कैरी करके भी क्लीवेज को कवर करने का काम कर सकती हैं।

Image Source: dainikbhaskar

स्टेप न. 6 – आप चाहें तो अपने क्लीवेज को छिपाने के लिए क्लीवेज के कंसीलर को भी पहन सकती हैं। यह भी कैमिसोल की तरह ही होते हैं। वहीं यदि लड़कियों के ब्रेस्ट बड़े हैं तो उनके लिए ये काफी बेस्ट है।

Image Source: dainikbhaskar

स्टेप न. 7 – आप पिन बटन को लगाकर भी अपने क्लीवेज को छिपा सकती हैं। इसके लिए बस अपनी ब्रा की स्टेप को टॉप या ड्रेस के सोल्डर पर लगे पिन बटन से दबा दीजिए। जिसके बाद ना तो आपके कंधों से टॉप फिसलेगा और ना ही आपकी स्ट्रिप नजर आएगी।

Image Source: dainikbhaskar

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version