Home त्वचा की देखभाल रक्षाबंधन पर आप कैसें दिखें खूबसूरत जाने ये खास टिप्स…

रक्षाबंधन पर आप कैसें दिखें खूबसूरत जाने ये खास टिप्स…

0

भाई-बहन के अटूट प्यार और मजबूत रिश्ते को एक कच्चे धागे से पिरो कर मजबूती प्रदान करने वाला बंधन है रक्षाबंधन। जिसका इंतजार हर बहने साल भर करती है। अब इस त्योहार को मनाने वाला दिन करीब आ गया है। साल भर के लंबे इंतजार के बाद जहां भाई अपनी बहनों को उपहार देने की खास तैयारी कर रहें हैं तो वहीं दूसरी ओर बहने भी इस पर्व को मनाने के लिए काफी उत्साहित सी नजर आ रहीं हैं। बाजार में दिख रही चमचमाती रंग-बिरंगी राखियों के बीच बहने अपने आप को सुंदर दिखने की खास तैयारी में लगी हुई है।

Applying tika rakhi rakshabandhan raksha bandhan stock brother sister festivalImage Source:

जाहिर सी बात है भाई के साथ मनाये जाने वाले इस बंधन की खुशी के मौके पर यदि बहनों के चेहरे पर खूबसूरती ना नजर आए तो इस त्योहार का मजा फीका सा नजर आता है। इसलिए चेहरे पर खूबसूरती बनाए रखने के कुछ तरीकों के बारें में हम आपको बता रहे है।

Image Source:

आपके फेस पर खूबसूरती और खुशी बनी रहे, इसके लिए आपको सावन की रिमझिम फुहारों के बीच वाटरप्रूफ मेकअप करना जरूरी है, जो ज्यादा समय तक आपके चेहरे पर टिका रह सकता है।

1 .इस त्योहार पर अपने आप को ज्यादा खूबसूरत दिखने के लिए आप सबसे पहले अपनी ड्रेस का चयन करें और आपके चेहरे पर किया गया मेकअप भी उसी के अनुरूप होना चाहिए। यदि ड्रेस काफी वर्क वाली है तो लाइट मेकअप करें। यदि आपकी ड्रेस काफी सिंपल है तो इसके लिए आपको हेवी मेकअप करना चाहिए।

Image Source:

2. चेहरे पर मेकअप करने से पहले अपना चेहरा अच्छी तरह से साफ कर लें। इसके लिए आप टोनर का इस्तेमाल करें, टोनर का उपयोग करने से मेकअप ज्यादा समय तक टिका रहेगा।

Image Source:

3. यदि आपकी त्वचा पर गहके दाग धब्बे है तो इस समस्या के समाधान के लिए आप फाउंडेशन के साथ कंसीलर का उपयोग करें। अपनी त्वचा में खास तरह का ग्लों लाने के लिए आप लाइटर टोन का फाउंडेशन व कंसीलर उपयोग कर त्वचा को खूबसूरत बना सकती है।

Image Source:

4.इसके बाद अपने होठों में मीठी मुस्कान के साथ उसमें सुदर लुक देने के लिए आप अपने होठों पर ब्राइट शेड जैसे ऑरेंज, रेड कलर, फ्यूशिया, की मैट लिपस्टिक लगा सकती है। इसके अलावा ऊपर से होठों में शाइनिंग लाने के लिए ट्रास्पेरेंट लिपग्लॉस का प्रयोग कर होठों को सुंदर चमकदार लुक प्रदान कर सकती है।

Image Source:

5.इसके बाद आप अपने बालों की सुंदरता को निखार प्रदान करने के लिए अपने बाल खुले रखें या चोटी बना सकती हैं। इस समय चोटियां का ट्रेंड ज्यादा ही देखने को मिल रहा है। तो इनमें थोड़ा सा पैटर्न बदलकर अपने बालों को खूबसूरत बनाया जा सकता है। इसके लिए आप अपने बालों पर स्टाइलिश हेयर स्टाइल अपनाकर उसमें फैंसी डच ब्रेड, फ्रेंच ब्रेड, मेसी ब्रेड, या वाटरफाल ब्रेड का उपयोग कर सुदंर लुक प्रदान कर सकती है। इसका अलावा बालों को और अधिक खूबसूरत बनाने के लिए आप बालों के बीच में एक्सटेंशन लगाकर या फंकी एक्सेसरीज से बालों को सजा सकती हैं

Image Source:

6. यदि आप अपने बालों को खुले रखना चाहती हैं तो किसी अच्छे पार्लर पर जाकर बालों में रीबाउंडिंग या पर्मिंग करवा लें।

Image Source:

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version