Home विविध फ़ैशन इस शादी के सीज़न में कैसे दिखे स्टाइलिश

इस शादी के सीज़न में कैसे दिखे स्टाइलिश

0

शादी का सीजन आते ही घर में शादी के कार्ड की भरमार लग जाती हैं। शादी का सीज़न हर साल आता है और हर साल एक ही सवाल महिलाओं की जुबान पर होता है कि इस सीज़न कैसे लगें खास? इस शादी में क्या पहनें, यह सवाल काफी थका देने वाला होता है। महिलाएं हमेशा चाहती हैं कि हर शादी में उनका एक नया और अलग लुक हो। इस दौड़ में महिलाएं बॉलीवुड हीरोइनों को कॉपी करती हैं, पर जरुरी नहीं उनका लुक आप पर भी सूट करे।
तो आपकी इस परेशानी का समाधान हमारे पास हैं, हम आपको बताएंगे कि आप क्या करें जिससे आप शादी में लगे सबसे खास वो भी बिना ज्यादा पैसे खर्च किए-

शादी-का-सीजन-आते-ही-घर-में-शादी-के-कार्ड-कीImage Source: https://cdn.shopify.com/

1-थोड़ी ब्लिंग वाली ड्रेस लें
ऐसी ड्रेस पहने जिसमें मिरर वाले वर्क हो जैसे कि आप मिरर वाला ब्लाउज़ या फिर शिमर करता हुआ ब्लाउज़ कैरी कर सकती है। साड़ी और ब्लाउज़ को आप थोड़ा मिक्स एंड मैच करके पहन सकती हैं।आप एक हैवी दुपट्टा भी खरीद सकती है जिसे आप कई कुर्तियों के साथ पहन सकती है।

Image Source: https://www.fashionlady.in/

2- छोटे समारोह के लिए ऐसे हो तैयार
आपने शादी के लिए आउटफिट तैयार कर लिए होंगे. पर परेशानी आती है छोटे समारोह के लिए जैसे मेहंदी, हल्दी । इसमें अलग दिखने के लिए आप धोती पैंट्स और स्कर्ट्स ट्राय करें, क्रॉप टॉप के साथ या ट्राय करें ब्रोकेड सलवार कमीज़ ग्लैमर्स दिखने के लिए।

Image Source: https://images.styletagassets.com/

3- खूबसूरत चांदबालियां पहने
ऐसी बालियां आपके एथनिक लुक में जान ड़ाल सकती हैं और अगर आप कुछ सिंपल पहन रही हैं तो ये बालिंया आपके लुक को चमका देंगी।

Image Source: https://assets2.mirraw.com/

4-खरीदें लाउड कलर की लिपस्टिक
मेकअप में सबसे ज्यादा जरुरी होता है आपका लिप कलर। अगर आप शादी में जा रही हैं तो आप लाउड कलर का लिप कलर लगाएं, इससे आपके चेहरा में चमक आएगी साथ ही ये और देगा सिज़लिंग लुक देगा

Image Source: https://lahloba.net/

5- ट्राय करें कुंदन कड़े
अगर आप एथनिक पहन रहें है तो आप कुंदन के कड़े जरुर पहनें। आप इन्हें अलग-अलग चूड़ियों के साथ पहन सकती हैं जो कि आपकी बहुत सारी शादीयों में भी काम आ सकती हैं।

Image Source: https://4.bp.blogspot.com/

6- बैग्स और शूज़ भी हैं बेहद जरूरी
स्पार्कल फुटवेयर और क्लचेज या पोटली, गोल्ड़, सिल्वर रंगो में आपके बहुत काम आएगी। ये बेसिक चीज़े इंडियन आउटफिट के साथ बहुत अच्छी लगती हैं। फुटवियर्स भी बहुत जरुरी होते हैं,शादी में मेटैलिक शूज़ और बैग्स कैरी करें वो आपके वेस्टर्न वियर के साथ भी पहन सकती हैं।

Image Source: https://s-media-cache-ak0.pinimg.com/

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version