Home बालों की देखभाल बिगड़े हेयरकट को ऐसे संवारे

बिगड़े हेयरकट को ऐसे संवारे

0

अक्सर ऐसा होता हैं कि जब हमे खास मौके के लिए कहीं जाना होता हैं तो हम हेयरकट बदलने की सोचते हैं। लुक बदलने के लिए ये तरीका बेहद ही आसान और किफायती होता हैं। लेकिन एक कहावत तो आपने सुनी ही होगी कि जब किस्मत खराब हो तो ऊंट पर बैठे व्यक्ति को भी कुत्ता काट जाता हैं। आप ये सोच रही होंगी की हमने आपको ये कहावत क्यों याद दिलाई, क्योंकि अक्सर ऐसा होता हैं कि आपका हेयरकट संवरने की बजाय बिगड़ जाता हैं। लेकिन ऐसे में आपको घबराने की बिल्कुल जरूरत नहीं हैं ! यकिन मानिए ये कोई बड़ी मुसीबत नहीं हैं। हम आपके लिए कुछ ऐसे समाधान लेकर आएं हैं जिसके जरिए आप अपने बिगड़े हेयरकट संभाल सकती हैं | और वो कुछ इस तरह से कि वो आपके हेयरस्टाइल का हिस्सा लगेंगे। जानिए उन जादुई तरीकों के बारे में…

अक्सर-ऐसा-होता-हैं-कि-जब-हमे-खासImage Source: https://www.beautifulyou.com.pk/

1- कई बार ऐसा होता हैं आप पार्लर ट्रिमिंग कराने जाती हैं और गलती से आपके बाल ज्यादा छोटे हो जाते हैं। ऐसे में आप अपने बालों में कलरफुल पिन और कल्चर लगा कर बालों को सही लुक दे सकती हैं। आप जिस कलर की भी ड्रेस पहने उस से मिलता- जुलते कलर के पिन का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आपके बाल ज्यादा शॉर्ट हो गए हो तो आप अवतार बदलने के लिए शॉर्ट मशरूम कट करवा सकती हैं।

Image Source: https://maneaddicts.com/

2- जब आपका हेयर ड्रेसर आपके बाल छोटे कर देता हैं तो ऐसा में गुस्सा तो बहुत आता हैं पर आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं हैं क्योंकि आप छोटे बालों पर कई तरह के प्रयोग कर सकती हैं। अपने छोटे बालों को पोनीटेल या बन में छुपाने की जगह आप कर्ल या स्ट्रेट करा कर बालों को खुला छोड़ सकते हैं, कर्ल और स्ट्रेट हमेशा ट्रेंड में रहता हैं।

Image Source: https://pixel.brit.co/

3- अगर किसी खास मौके पर आप अपने बालों के साथ कुछ करना ही चाहती हैं और छोटे या खराब कट कराने के कारण नहीं कर पा रही हैं तो आपके लिए एक उपाय हैं। आजकल बाजार में कई तरह के हेयर एक्सटेंशन(विग) मौजूद होती हैं, तो आप चाहें तो खास मौके पर इनका इस्तेमाल कर के अपना लुक चेंज कर सकती हैं और बालों को नया हेयरस्टाइल दे सकती हैं।

Image Source: https://i.ytimg.com/

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version