Home स्वास्थ्य डाइटिंग के दौरान भी आप अपने खाने को बना सकती हैं स्वादिष्ट

डाइटिंग के दौरान भी आप अपने खाने को बना सकती हैं स्वादिष्ट

0

आज हर लड़की चाहती है कि वो मोटी न दिखें और इसीलिए लड़कियां हर तरह के उपायों को भी आजमाती रहती है। मोटी न होने के चक्कर में आज हर दूसरी लड़की एक निश्चित डाइट चार्ट को फॉलो करती हुई नजर आती है। डाइट चार्ट को फॉलो करने के चक्कर में यह लड़कियां अपने भोजन की थालियों से तेल और घी को कोसों दूर कर चुकी है और इस दौरान यह ज्यादा से ज्यादा सलाद और कम नमक व कम चीनी का ही सेवन करती है, बेशक स्वस्थ आहार सभी को ग्रहण करना चाहिए, लेकिन डाइट को फॉलो करने के चक्कर में लंबे समय से बोरिंग खाने को खाते खाते उब जाना भी कहां की समझदारी हैं, तो इन लड़कियों के लिए ही हम डाइटिंग के दौरान भोजन को स्वादिष्ट बनाने के कुछ टिप्स लेकर आएं है, जो आप सभी लोगों के काफी काम आएंगे।

image source:

यह भी पढ़े – बिना एक्सरसाइज किए कुछ यूं बर्न करें अपनी कैलोरी

1. हरी पत्तेदार सब्जियां
आपको बता दें कि हरी पत्तेदार सब्जियां हर बीमारी को हमसे दूर रखती है। इनका सेवन हमें हर मौसम में करना चाहिए। हरी पत्तेदार सब्जियों को टेस्टी बनाने के लिए आप इनमें आलू और टमाटर भी मिला सकती हैँ। इससे यह स्वादिष्ट भी बनती है और इनके पोषक तत्व भी कम नहीं होते हैं।

image source:

2. तिल
तिल का सेवन करना स्वास्थ के लिए काफी फायदेमंद होता है। आप अपने सलाद, भोजन या किसी भी चीज के साथ तिलों को मिलाकर सेवन कर सकती हैं। इससे आपका भोजन स्वादिष्ट बनता है और आपको अपनी डाइट प्लान में भी कुछ फेरबदल नहीं करना पड़ता है।

यह भी पढ़े – सुबह इन गलतियों को अपनाने से बढ़ सकता है आपका वजन

3. सूखे आडू
कहा जाता है कि यह फ्रूट आयरन से भरपूर होता है। अगर कोई भी इसका सेवन रोजाना करें तो उसको एक दिन के लिए जरूरी आयरन इससे आसानी से मिल जाते हैं, तो आप भी अपनी डाइट में इस स्वादिष्ट फल को शामिल कर सकती हैं।

4. किशमिश
सभी मेवों के साथ ही किशमिश भी हमारे शरीर के लिए जरूरी कई विटामिन्स की कमी पूरा करती है। यह आयरन का एक बेहतरीन स्त्रोत होती है और इसे आप दही, दलिया या सलाद के साथ भी सेवन कर सकती है। इससे आपके भोजन के स्वाद में वृद्धि हो जाएगी।

image source:

यह भी पढ़े – इन 10 खाद्य पदार्थों का सेवन करके ब्लड प्रेशर को करें कंट्रोल

5. टमाटर
टमाटर कई तरह से हमारे शरीर के लिए फायदेमंद होते हैं। धूप में सुखाए गए टमाटर में भी आयरन भरपूर मात्रा में होती है। इसको हम पास्ता, सैंडविच या आलमेट के साथ भी ग्रहण कर सकती हैं।

image source:

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version