Home विविध फ़ैशन हेयर रिंग से अपने बालों को बनाएं सुंदर

हेयर रिंग से अपने बालों को बनाएं सुंदर

0

इस रंगीन चमचमाती दुनिया में आपने आप को खूबसूरत दिखाने के लिए लोग फैशन की दौड़ में पीछे नहीं है। फैशन के इस जगत में लोग अपने आउटफिट से लेकर हेयर स्टाइल तक को विशेष ध्यान देने लगे है। जिसमें कुछ अलग-अलग तरह के बदलाव कर बालों की खूबसूरती को बिखरते है। खासकर आज के समय की मॉडल लड़कियों में यह बदलाव सबसे ज्यादा दिख रहा है। जो अपने पसंदीदा सेलिब्रिटी के हेयरस्टाइल की कॉपी कर अपने आप को भी निखारने का प्रयास करती रहती है।

वैसे तो बालों को अलग-अलग स्टाइल को बनाने में एक्सेसरीज का प्रयोग काफी किया जाने लगा है। इन्हीं एक्सेसरीज में आज हेयर रिंग सबसे ज्यादा पसंद की जा रही है। हेयर रिंग जो बालों को डेकोरट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। हेयर रिंग का प्रयोग बालों में करने के लिए बालों को अच्छे स्टाइल से बनाना जरूरी होता है। आज हम बता रहे हैं बालों को सुंदर लुक प्रदान करने में हेयररिंग किस प्रकार से मदद करते हैं।

How to make your hair beautiful with hair rings1Image Source:

चोटी –
बालों में नई लुक देने के लिए आप जब भी हेयर रिंग का उपयोग करे, उसके लिए सबसे पहले चोटी बना लें। फिर एक-एक करके उसे बालों में लगाती जायें।

Image Source:

आप अपने बालों में जैसे फ्रेंच, डबल डच हेयर या फिर सिंपल हेयर चोटी, किसी भी तरह का स्टाइल बनाकर हेयर रिंग्स का प्रयोग करें। यह रिंग्स आपके बालों को कोई नुकसान नहीं पहुंचती और बड़ी ही असानी के साथ बालों में लग जाती है। इससे बाल उलझते भी नही है। बस इस बात का ख्याल रखें कि रात को सोने से पहले इन हेयर रिंग्स को निकाल दें।

Image Source:

यदि आप अपने बालों में खास प्रकार का लुक देना चाहती है। तो उसी के अनुसार आप हेयर रिंग्स का उपयोग अपने बालों में कर सकती हैं। इन रिंग्स को आप दो या इससे ज्यादा भी एक साथ लगा सकती हैं।

Image Source:

पहले आप बालों की चोटी बना लें फिर इसे थोडी-थोडी दूरी पर लगा लें। यकीन मानिए ये बहुत खूबसूरत लगती है। तो आप भी इनको जरूर ट्राई करें।

Image Source:

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version