Home त्वचा की देखभाल सिर्फ रिमूवर ही नहीं, इन चीजों से भी साफ कर सकते है...

सिर्फ रिमूवर ही नहीं, इन चीजों से भी साफ कर सकते है नेल पॉलिश

0

महिलाएँ अपने हाथों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए अक्सर अलग अलग रंगो की नेल पॉलिश लगाती हैं जिससे उनकी हाथों की सुंदरता में चार – चाँद लग जाते हैं। अधिकतर महिलाएं अपने नाखूनों पर लगी नेल पॉलिश को साफ करने के लिए रिमूवर का इस्तेमाल करती हैं लेकिन कई बार रिमूवर न होने की सूरत में नेल पॉलिश को साफ करने में मुश्किल हो जाती हैं। ऐसे में आप अपने घर में ही इस्तेमाल होने वाली कुछ चीजों का प्रयोग कर नेल पॉलिश को उतार सकते हैं। आइए जानते हैं ऐसी ही कुछ चीजों के बारे में जिसे रिमूवर की तरह इस्तेमाल किया जा सकता हैं।

यह भी पढ़ें – नेल पॉलिश हो सकती हैं हानिकारक

1. टूथपेस्ट (Toothpaste)-

नेल पॉलिश को उतारने के लिए आप टूथपेस्ट का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आप अपने नाखूनों पर टूथपेस्ट लगाएं और कुछ देर तक उंगलियों से रगड़े। इससे कुछ ही देर में नेल पॉलिश आसानी से साफ हो जाएगी।

Toothpasteimage source:

2. सिरका (Vinegar)-

नेल पॉलिश को उतारने के लिए आप सिरके का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। वैसे भी सिरका हर घर में आसानी से मिल जाता हैं। इसके लिए आप कॉटन को सिरके में भिंगोएं और इससे नेल पॉलिश को उतार लें। इसके अलावा आप सिरके में नींबू का रस मिलाकर भी इस्तेमाल कर सकती है।

image source:

यह भी पढ़ें – बरसात के दिनों में अगर नेल पेंट लगाती हैं, तो बरतें ये सावधानियां

3. गर्म पानी (Hot water)-

नेल पॉलिश को साफ करने के लिए आप गुनगुने पानी का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आप अपने नाखूनों को गुनगुने पानी में दस मिनट तक भिगो कर रखें और फिर किसी कपड़े की सहायता से नाखूनों पर लगी नेल पॉलिश को साफ करें।

image source:

4. शराब (Alcohol)-

आप एल्कोहल को भी रिमूवर की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आप कॉटन में थोड़ी – सी एल्कोहल लें और अपने नाखूनों पर रगड़े। इससे भी नेल पॉलिश साफ हो जाएगी।

image source:

यह भी पढ़ें – नेल पेंट को लंबे समय तक बनाए रखने के 6 तरीके

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version