Home घरेलू नुस्खे इन घरेलू नुस्खों से आपके चेहरे की झुर्रियां कुछ ही दिनों में...

इन घरेलू नुस्खों से आपके चेहरे की झुर्रियां कुछ ही दिनों में हो जाएंगी ओझल

0

 

इस जीवन की एक समय सीमा हैं। बढ़ते समय के साथ यह शरीर भी बदलता हैं। जीवन में बचपन, जवानी और बुढ़ापा का सिलसिला आता हैं। एक उम्र के बाद चेहरे पर झुर्रियां दिखाई देने लगती हैं। आंखों के आसपास की त्वचा शरीर के अन्य भागों के त्वचा की तुलना में ज्यादा नर्म और मुलायम होती हैं और उम्र बढ़ने के साथ-साथ यह जल्द ही ढीली होने लगती हैं। हंसते समय ये झुर्रियां अधिक दिखाई देती हैं। झुर्रियों को कम करने वाली ज्यादातर क्रीम केमिकल युक्त होती हैं। इसके इस्तेमाल की बजाय हम सभी ने घरेलू तरीकों को ही अपनाना चाहिए। आइए आज हम आपको बताते हैं उन उपायों के बारे में जिसे अपनाकर आप अपनी चेहरे की झुर्रियों से निजात पा सकती हैं।

यह भी पढ़ें – बढ़ती उम्र में आने वाली झुर्रियां को कम करने के उपाय

1. जैतून तेल (Olive oil)-

आंखों के आसपास की झुर्रियां को कम करने के लिए आप जैतून के तेल का इस्तेमाल कर सकती हैं, इसमें विटामिन ई मौजूद होता हैं। इसके अलावा आप अपने चेहरे पर ग्लो लाने के लिए जैतून के तेल में नींबू के रस की कुछ बूंद डालकर प्रयोग कर सकती हैं।

Olive oilImage Source: 

2. दही (Curd)-

चेहरे की झुर्रियां से निजात पाने के लिए आप दही का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके इस्तेमाल के लिए आप एक चम्मच दही में गुलाब जल की कुछ बूंदे और एक चम्मच शहद मिला लें और इसका पेस्ट तैयार कर लें। फिर इस पेस्ट को अपने चेहरे पर बीस मिनट तक लगाकर छोड़ दें। अंत में चेहरे को पानी से धो लें। धीरे-धीरे आप अपनी त्वचा में बदलाव देखने लगेंगी।

Image Source: 

यह भी पढ़ें – कम उम्र में झुर्रियां होने की होती हैं ये 7 वजह

3. मिल्क पाउडर (Milk powder)-

चेहरे की झुर्रियां से छुटकारा पाने के लिए आप मिल्क पाउडर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके इस्तेमाल के लिए आप मिल्क पाउडर में गुलाब जल की कुछ बूंदे मिक्स करें और फिर इसे अपने चेहरे पर बीस मिनट तक लगाकर छोड़ दें। अंत में चेहरे को पानी से धो लें।

Image Source: 

4. कॉफी के बीज (Coffee seeds)-

आपको बता दें कि कॉफी में कई ऐसे गुण पाएं जाते हैं जो हमारी सेहत के साथ-साथ हमारी त्वचा के लिए भी फायदेमंद होते हैं। यह हमारी त्वचा की फाइन लाइन को इम्प्रूव कर झुर्रियों को कम करते हैं।

Image Source: 

यह भी पढ़ें – भुनी हुई लौंग के सेवन से मिलते हैं सेहत संबंधी कई फायदे

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version