Home विविध फ़ैशन मानसून के दौरान चमड़े के जूतों की कुछ ऐसे करें देखभाल

मानसून के दौरान चमड़े के जूतों की कुछ ऐसे करें देखभाल

0

मानसून आपके चमड़े जूतों सहित कई और चीजों के लिए हानिकारक साबित हो सकता है। अगर आप इन चीजों का मानसून के दौरान अच्छे से ख्याल नहीं रखते हैं तो ऐसे में चीजें काफी जल्दी खराब हो जाती है। जैसे कि मान लें कि आपके पास चमड़े के जूते या सैंडल हैं, लेकिन मानसून के कारण वह खराब हो जाएं। ऐसे में आपको इन टिप्स को हमेशा ध्यान रखना चाहिए और इन्हें आजमाना भी चाहिए।

1 उन्हें शुष्क हवा में सूखा लें
अगर आपके चमड़े के जूते बारिश में गीले हो गए हो तो ऐसे में आप उन्हें शुष्क हवा में सूखने दें। इसे तब तक सूखाएं, जब तक की यह अच्छे से सूखे नहीं और जूतों में भरा सारा पानी सूख ना जाएं। आप अपने जूतों को सूखाने के लिए कुछ टिशू पेपर को जूतों पर रख सकती हैं, ताकि आपके जूतों पर भरे पानी को टिशू पेपर सोख लें। इसके अलावा इस बात का ध्यान रखें कि आप गीले जूतों पर हेयर ड्रायर का इस्तेमाल ना करें, ऐसा करने से आपके जूतों का टैक्चर खराब हो सकता है और उनमें दरारें भी आ सकती है। गीले जूतों को सूखाने के लिए आप पंखे का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Leather Shoes During The Monsoon1
Image Source:

2 उन्हें सुरक्षित रखें
चमड़े के यह महंगे जूते जो हो सकता है कि आपको आपके किसी प्रिय ने आपके जन्मदिन पर गिफ्ट दिया हो, या फिर जिनके लिए आपने महीनों से पैसे जोड़े थे, आपको उनका ध्यान इस मौसम में जरूर रखना चाहिए। इन्हें एक ऐसी जगह पर रखें जहां पर आपके चमड़े के जूतों पर मॉइस्चर ना आ पाए। अगर आपको अपने इन जूतों को रोजाना पहनना होता हैं, तो ऐसे में आप अपने जूतों पर अखबार और सूती का कपड़ा डाल सकते हैं। अगर आप अपने जूतों को लकड़ी के स्टेंड पर रखते हैं तो ऐसे में मॉइस्चर आपके जूतों पर आसानी से पहुंच सकता है। ऐसे में आप अपने जूतों में सिलिका जैल पाउच को रख सकते हैं।


Image Source:

3 मोल्ड की ग्रोथ को रोकें
अगर आपके जूतों में मोल्ड की ग्रोथ बढ़ जाएं तो यह आपके लिए किसी भयानक सपने से कम नहीं होगा। जरा सोचिए कि एक दिन आप सुबह नींद से उठ रहीं हैं और आपको यह देखने को मिल रहा है कि आपके पसंदीदा जूतों में मोल्ड हो गई हैं तो ऐसे में आप शायद बेहोश हो जाएंगी, लेकिन अगर आपको ऐसा कुछ दिखें तो आप अपने जूतों को एक टूथब्रश के माध्यम से स्क्रब कर सकते हैं। इस बात का ध्यान रखें कि स्क्रब काफी अच्छी तरह से हुआ हो, ताकि आपके जूतों पर मोल्ड फिर से ना जुड़ पाए।


Image Source:

4 पाॅलिश करें
अपने जूतों को पॉलिश करना ना भूलें। यह आपके जूतों पर मॉइस्चर बनने से रोकने में मदद करेगा। चमड़े के जूतों पर पॉलिश हो तो वह काफी सुंदर दिखाई देते हैं। आप अपने चमड़े के जूतों को पॉलिश करने के लिए एक बेहतरीन पॉलिश का इस्तेमाल ही करें। इसके अलावा आप अपने जूतों पर चमड़े का कंडीशनर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं, लेकिन ध्यान रहे कि जूतों को पॉलिश करने से पहले आप अपने जूतों को एक सूती कपड़े से पौंछ लें।


Image Source:

5 जूतों को डेम्प होने से बचाएं
अगर आप अपने चमड़े के जूतों को गीला होने से बचाना चाहती हैं तो ऐसे में आप उन्हें मानसून में पहनना बंद कर दें, लेकिन अगर आप फिर भी चमड़े के इन जूतों को पहनते हैं तो ऐसे में आपको इसे अच्छी तरह से देखभाल करना चाहिए और इसके सतह को अच्छी तरह साफ करना होगा। इसके लिए आप ब्रश की मदद से अपने जूतों पर लगी हुई मिट्टी हटा सकते हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version