Home बालों की देखभाल प्याज का रस है बालों की ग्रोथ में सहायक

प्याज का रस है बालों की ग्रोथ में सहायक

0

कई लड़कियां अपने बालों के ना बढ़ने को लेकर काफी परेशान रहती हैं। साथ ही अपने बालों को लंबा करने के लिए वह अक्सर कुछ ना कुछ उपचार अपनाती रहती हैं, लेकिन इन उपचारों से भी बालों की ग्रोथ नहीं बढ़ पाती है। अगर आप भी इसी समस्या से परेशान हैं तो आइए हम आपको आज प्याज का हेयर मास्क बनाने की विधि के बारे में बताते हैं। इस हेयर मास्क का इस्तेमाल करके आप आसानी से अपने बालों की ग्रोथ के साथ ही इन्हें चमकदार और मजबूत भी बना सकती हैं।

Beauty Tips For Hair Loss Problems, hair beauty tips, lose hair beauty tips, lose hair tips, hair loss problem, hair loss remedies, hair treatment for hair loss, remedies hair loss, remedies for hair loss, hair care tips.https://www.fashionfash.com/c/beauty-tips/Image Source:

यह भी पढ़ेः सर्दियों में थोड़ा समय बालों के लिए भी निकाले

प्याज का हेयर मास्क बनाने के लिए सामग्री

  1.  प्याज – 1
  2.  शहद – 2 चम्मच
  3.  जैतून का तेल – 2 चम्मच
  4.  आंवला पाउडर -2 चम्मच
  5.  काली मिर्च पाउडर – ¼ चम्मच
Image Source:

प्याज के इस हेयर मास्क को बनाने की विधि

  •  सबसे पहले प्याज को छीलकर उसे ग्राइंड कर लें और फिर इस पेस्ट को निचोड़ लें।
  •  प्याज के रस को एक कटोरी में अलग कर लें।
  •  अब प्याज के रस के कटोरे में आंवला पाउडर, शहद और जैतून का तेल डाल लें।
  •  आखिर में इसमें काली मिर्च का पाउडर डाल लें और फिर इन सभी चीजों को अच्छी तरह से हिला लें।

यह भी पढ़ेः बालों की बेहतर ग्रोथ के लिए कुछ इस तरह अपनाए आर्गन ऑयल

  •  अब इस हेयर मास्क को अपने बालों में लगा लें।
  •  इस मास्क को एक घंटे तक बालों में लगा रहने दें और फिर बालों को धो लें।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version