Home घरेलू नुस्खे जानिए दुबलापन दूर करने के ये कारगर उपाय और दिखे फिट एंड...

जानिए दुबलापन दूर करने के ये कारगर उपाय और दिखे फिट एंड फाइन

0

कई बार मोटापे की ही तरह दुबलापन भी हमारे जीवन की बड़ी समस्या बन जाता है। देखने में आता है कि दुबलेपन की परेशानी अधिकतर भूख न लगने की समस्या से पैदा होती है। दरअसल होता यह है कि भूख न लगने से हमारी भोजन करने की क्षमता कम हो जाती है। इसके बाद यदि हम भोजन करते भी हैं तो बहुत कम मात्रा में करते है। जिसके कारण हमारे शरीर की सभी कोशिकाओं व धातुओं को पूरा पोषण नहीं मिल पाता तथा हमारा शरीर दुबलेपन का शिकार हो जाता है। यदि आप अपना दुबलापन दूर करना चाहती हैं तो यहां बताये जा रहें उपायों में से अपने अनुकूल कोई भी एक उपाय चुन सकती हैं तथा अपने दुबलेपन को दूर कर सकती हैं। आइये जानते हैं दुबलापन दूर करने के उपाय

यह भी पढ़ें – दुबलापन है आपकी समस्या तो इन फूड्स का करें सेवन, मिलेंगे बेहतर परिणाम

दुबलापन दूर करने के उपाय –

1 – यदि आप अपने दुबलेपन को दूर करना चाहती हैं तो आपको अपने पाचन का ध्यान रखते हुए दही, दूध तथा घी का अधिक सेवन करना चाहिए। इस बात का भी ध्यान रखें कि यदि आप दुबलेपन से उबरना चाहती हैं तो आप तनाव, व्यायाम तथा यौन संबंध को छोड़ दें।

दुबलापनImage source:

2 – आपको अपने भोजन का भी ध्यान रखना चाहिए। मूंग, अरहर की दाल, पपीता, मेथी, परवल अदि की सब्जियां तथा पूरी नींद लेनी चाहिए। आपको सब्जियों से फूल गोभी की सब्जी का अधिक सेवन करना चाहिए।

यह भी पढ़ें – तेजी से वजन को बढ़ाने के 10 आसान तरीके

3 – देखने में आता है कुछ महिलायें काफी ज्यादा व्रत करती हैं। व्रत एक या दो दिन के लिए सही हैं पर यदि आप अपना दुबलापन दूर करना चाहती हैं तो आपको ज्यादा व्रत नहीं करने चाहिए। भूख लगने पर भूखा नहीं रहना चाहिए तथा कुछ न कुछ खा लेना चाहिए। मट्ठा पीने से भूख खुल कर लगती हैं अतः एक गिलास मट्ठे का सेवन प्रतिदिन जरूर कीजिये।

Image source:

4 – दूध में शहद डालकर पियें। रात के भोजन के बाद कम से कम एक केला अवश्य खाएं। दूध में खजूर डालकर सेवन करना भी बहुत लाभदायक माना गया है। सुबह सुबह ताजी हवा में प्रतिदिन जरूर घूमें तथा उस समय लंबी लंबी सांस लें।

5 – यदि पेट में कब्ज है तो तुरंत इलाज कराएं। पेट में कोई रोग नहीं रहना चाहिए अन्यथा भोजन सही से नहीं पच पाता। अपने मन से लोगों के प्रति द्वेष की भावना न रखें। खुद भी खुश रहें तथा दूसरों को भी खुश रखें। ये दुबलापन दूर करने के उपाय यदि आप अपने जीवन में अपनाएंगी तो आपका दुबलापन खत्म हो जायेगा तथा आप फिट बनी रहेंगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version