Home विविध फ़ैशन ये ट्रेंडी लुक आपको सर्दियों में दिखाएगा स्टाइलिश

ये ट्रेंडी लुक आपको सर्दियों में दिखाएगा स्टाइलिश

0

 

अक्सर सर्दियों में स्टाइल को मेंटेन करना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में अपने आप को अलग और ग्लैमरस दिखाना मुश्किल होता है। कई बार यह होता है कि आप करना बहुत कुछ चाहते हैं लेकिन सर्द हवाओं की वजह से आप वह सब नहीं कर पाते हैं लेकिन एक खास बात यह भी है जिस पर आपको ध्यान देने की जरूरत है। हर कोई इस सोच में पड़ जाता है कि सर्दी का भी ख्याल रखें और फैशन का भी। ऐसे में आप सही कपड़ों का चयन कर स्टाइलिश दिख सकती है, तो चलिए जानते हैं इन ट्रेंडी लुकस के बारे में जो इस सीजन में भी आपको स्टाइलिश लुक देंगे।

यह भी पढ़ें – ट्रेंड में रहने के लिए अपने वारडरोब में जरुर शामिल करें यह सब चीजें

1. ओवरकोट (Overcoat)

OvercoatImage Source:  

आपको बता दें कि सर्दियों में ओवरकोट का प्रयोग न सिर्फ आपको सर्दी से बचाएगा बल्कि आपको फैशनेबल लुक भी देगा। ओवरकोट साड़ी के ऊपर पहनने के साथ – साथ जींस – टॉप व कुर्ती लेगिंग पर भी सूट करता है। ओवरकोट पार्टी वियर के लिए भी बेहतर विकल्प है।

2. डेनिम शर्ट एंड जैकेट (Denim shirt and jacket)

Image Source:  

डेनिम हर मौसम में लोगों का पसंदीदा फैब्रिक है। डेनिम जींस, शर्ट, जैकेट सभी पर जंचता है इसीलिए डेनिम लुक सदाबहार माना जाता है। इन दिनों कुंदन व मोती लगे डेनिम ड्रेस पार्टी वियर में भी लोगों की पसंद बना हुआ है।

यह भी पढ़ें – चेहरे के आकार के अनुरूप पहने आभूषण, खिल उठेगी आपकी खूबसूरती

3. फ्लावर, एनिमल प्रिंट का है ट्रेंड (Flower animal print)

Image Source: 

इन दिनों फ्लावर व एनिमल प्रिंट के जैकेट व स्वेटर ट्रेंड में हैं। साथ ही ये आपको फैशनेबल लुक भी देते हैं। पार्टी में भी ये प्रिंट लोगों की खास पसंद बने हुए हैं। ब्लैक, रेड, ब्लू, व्हाइट आदि कलर के प्रिंट जैकेट व स्वेटर ही पसंद किए जाते हैं।

4. एक्सेसरीज (Accessories)

Image Source: 

आपको बता दें कि वैसे इस मौसम में सिर्फ कपड़े ही शानदार होने से आपकी खूबसूरती नहीं निखर सकती। स्टाइलिश दिखने के लिए आपको एक्सेसरीज पर भी ध्यान देना बहुत जरूरी होता है, फिर चाहे बात ज्वेलरी की हो या फुटवियर की। सर्दियों में हैवी वेट ज्वेलरी लोगों को खूब पसंद आती है।

यह भी पढ़ें – लंबी दिखना चाहती है तो फॉलो करें इन फैशन टिप्स को

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version