Home विविध रिलेशनशिप टिप्स कभी-कभी प्यार में चलते हैं ये समझौते

कभी-कभी प्यार में चलते हैं ये समझौते

0

रिश्तों में प्यार होना जरूरी है, वहीं जहां प्यार है वहां रिश्तों को लंबे समय तक चलाने के लिए कई बार समझौते भी करने पड़ते हैं। लेकिन समझौतों का मतलब ये कतई नहीं होता की आप रिश्तों का बचाने के चक्कर में इतना ज्यादा झुक जाएं की सामने वाला आपकी इज्जत करना ही भूल जाए। ऐसे में समझौते थोड़ा सोच समझकर करने चाहिए। इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं की रिश्तों में बेशक आप अपने पार्टनर से बहुत ज्यादा प्यार करें। लेकिन कभी कभी अपनी रिलेशनशिप को बैलेंस बनाने के लिए कब और कहां कहां समझौते कर सकते हैं ये आज हम आपको बताने जा रहे हैं। इनकी मदद से आपका रिश्ता एक लंबे समय तक जवां भी बना रहेगा।

bbImage Source :https://lovelace-media.imgix.net/

सेक्स टाइम पर ‘नो’ मनमर्जी

बेशक आप उनकी किसी बात से समझौता करें या नहीं लेकिन याद रखें की सेक्स के वक्त आप हमेशा अपनी मर्जियां ना चलायें क्योकि अगर आप अपने रिश्ते को लंबे समय तक बनाये रखना चाहती है तो इस बात का ध्यान रखें की हो सकता है की अभी आपके पार्टनर का मन सेक्स का हो लेकिन आपका ना हो, ऐसे में अपने पार्टनर की खुशी के लिए ही सही लेकिन उन्हे खुश करें। वहीं आपको बता दें की आप जितना उनकी खुशियों का ख्याल रखेंगी आगे आपका पार्टनर भी आपकी खुशियों का ख्याल रखेगा।

Image Source :https://www.dailylife.com.au/

पैरेंट्स को लेकर बहस कभी ना करें

इस बात को आप अच्छे से समझ लें की आप अपने माता-पिता से कितना प्यार करती हैं। ऐसे में आपका पार्टनर भी अपने माता-पिता से भी उतना ही प्यार करता होगा। इसलिए कभी गलती से भी इन लॉज के बारे में कुछ भी गलत बोलने से बचें। खासतौर पर जब आप उनके साथ ना रह रही हों। ऐसे में अगर कभी छुट्टियों पर आपका पार्टनर अपने माता-पिता के यहां जाने की कहे तो उनका ना बोलकर बिल्कुल भी मूड खराब ना करें। बल्कि खुद जाने में दिलचस्पी दिखाएं नहीं तो ये चीजें आगे चलकर आपके लिए काफी नुकसानदायक हो सकती हैं।

Image Source :https://www.hercampus.com/

पैसों से जुड़ी किसी भी तरह की बहस करने से बचें

देखा जाता है की ज्यादातर घरों में झगड़े का कारण पैसे होते हैं। इसलिए इस बात को गांठ बांध ले की कभी पैसों को लेकर लड़ाई झगड़ा ना करें। बल्कि इससे जुड़ी किसी भी तरह की बहस करने से भी बचें। वहीं दूसरी और आपस में प्यार से बात करके डिसाइड कर लें की क्या चीज ज्यादा जरूरी है उसी पर पैसे खर्च करें। इससे आपका बिना बहस किए काम भी आसानी से हो जाएगा।

Image Source :https://www.tracycrossley.com/

बेशक थकी हों, लेकिन फिर भी उनके खास की पार्टी में जाएं

माना आप वर्किंग हैं ऐसे में थकना लाजमी भी है लेकिन अगर आपके पार्टनर के किसी खास की शादी या पार्टी का मौका हो तो उस समय उपने पार्टनर को जाने के लिए मना करके दिल ना तोड़ें। क्योंकि उनके लिए अपने बेस्टी से जुड़ी पार्टी भी खास हो सकती है। जिसे वह मिस ना करना चाहते हों। ऐसे में आप उनकी फीलिंग को समझें। वहीं अगर आप थके होने के बावजूद भी उनके साथ जाने के लिए तैयार हो जाती है तो आप अपने पार्टनर को अपने और ज्यादा करीब पाएंगी। उन्हें आपके इस समझौते पर काफी प्यार आ सकता है। जिसको वो बेशक शब्दों में ना कहें। लेकिन आप उनके दिल में एक खास जगह जरूर बना लेंगी।

Image Source :https://oldcigarwarehouse.files.wordpress.com/

अगर पार्टनर के पास पैसे कम हो…

लड़कियों में ये खूबी होती है की वह हर डेट याद रखती है साथ ही इन डेट्स पर अपने पार्टनर से अच्छी से पार्टी या गिफ्ट की उम्मीद करती है। लेकिन लाइफ है इसमे कुछ भी हो सकता है। माना आपने अपने किसी खास दिन के लिए खूब सारे सपने देख रखें हो। लेकिन आपका पार्टनर वो चीज पूरा नहीं कर पाया तो उसे बिल्कुल भी लड़ाई झगड़ा करके लो फील ना कराएं क्योंकि वो कहे ना लेकिन कहीं ना कहीं वह खुद भी काफी लो फील कर रहा होता है। बस आप उस वक्त इतना याद रखें की डेट्स आती जाती रहती है। लेकिन उनकी वजह से रिश्तों में दरार नहीं आनी चाहिए। साथ ही आपको अपने पार्टनर की परेशानी को समझते हुए उसके साथ खुश रहना चाहिए।

Image Source :https://torontosnumber1datedoctor.com/

जब आप दोनों की लड़ाई हो

रिश्तों में तकरार जहां प्यार को बढ़ाने का काम करती है। वहीं जब तकरार हद से ज्यादा बढ़ जाए तो परिणाम बुरे भी हो सकते हैं। इसके लिए आपको ही समझदारी दिखानी होगी। ऐसे में जब आपके पार्टनर को लगता है की वो आपको नहीं समझ पा रहा या आप उनको नहीं समझ पा रही तो बात को आगे बढ़ाने से बेहतर वहीं खत्म कर दें। इसे बात वहीं खत्म हो जाएगी। वहीं दूसरी और शायद उन्हें थोड़ी देर में अपनी बात का अहसास भी हो जाएगा।

Image Source :https://d36zwjcflgap2a.cloudfront.net/

जब वो कुछ बड़ा करने जाएं

हर इंसान सपने देखता है साथ ही उनको पूरा करने के लिए वह कितनी मेहनत करता है इस बात का अंदाजा उस इंसान से बेहतर कोई नहीं लगा सकता। वहीं जब उसके पास वो मौका आ जाए जिसके लिए अगर उन्हें आपसे दूर जाना पड़े तो इसके लिए आप कभी अपने आपको कमजोर ना पड़ने दें। साथ ही अपने उनको आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करें। क्योंकि उनके सपने को पूरा करने में कहीं ना कहीं आपकी भागीदारी भी जरूरी है। ऐसे में आपसे दूर जाना उनके लिए भी थोड़ा भारी हो सकता है। इसलिए इस सपोर्ट के वक्त आप उन्हें हिम्मत दें और पूरा सपोर्ट करें आगे बढ़ने के लिए। क्योंकि उनके इस सपने से आपका आने वाला कल और भी खूबसूरत बन सकता है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version