Home विविध रिलेशनशिप टिप्स इन परिस्तिथियों के लिए तैयार रहें शादी के बाद

इन परिस्तिथियों के लिए तैयार रहें शादी के बाद

0

यदि शादी से पहले के समय की बात करें तो शादी से पहले लड़के और लड़की के घर में तरह-तरह की तैयारियां चल रही होती हैं और दोनों घर के सभी लोग इस तैयारियों में व्यस्त रहते हैं। दूसरी और शादी के चलते ही दुल्हा और दुल्हन को भी अपनी कुछ निजी तैयारियां करनी होती हैं और साथ ही कई तरह की परम्पराओं को भी पूरा करना होता है। इन सब कामों के बीच ऐसी कई प्रकार की परिस्तिथियां भी आती हैं जो तनाव को पैदा कर देती हैं पर ऐसा भी नहीं है की शादी हो जानें के बाद सब कुछ सही हो जाता है। शादी हो जाने के बाद लड़की या लड़के को ऐसे कई प्रकार के सवालों से गुजरना पड़ता है जो उनके लिए तनाव का सबब बन जाते हैं हलाकि ऐसे सबाल शुरू-शुरू में तो मजाक लगते हैं पर यदि ऐसे सवाल बार बार किये जाते हैं तो ये चिड़चिड़ापन ला ही देतें हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ही सवालों से रूबरू करा रहें हैं जो की अक्सर शादी के बाद पूछे जाते हैं।

यदि शादी से पहले केImage Source: https://4.bp.blogspot.com/

1. खुशखबरी कब तक? –
यह एक ऐसा सवाल है जो की आमतौर पर पूछा ही जाता है। शादी के अगले दिन से ही मेहमान या बुजुर्ग दंपत्ति इस सवाल को पूछ ही लेते हैं जो की आपको झेंपने पर मजबूर कर देता हैं।

2. क्या तुम्हारे सास-ससुर तुम्हारे साथ ही रहेंगे? –
यह सवाल अक्सर लड़की से उसके दोस्त या करीबी करते हैं हालाकिं उनका इंट्रेस्ट सिर्फ इस बात को जानने में ही होता है की लड़की शादी के बाद अपने सास-ससुर के साथ रहेगी या नहीं। यह सवाल एक निजी सवाल है फिर भी लोग इसको पूछ ही लेते हैं।

Image Source: https://images.wisegeek.com/

3. क्या तुम्हें खाना बनाना पसंद है? –
शादी के बाद लड़की से अक्सर यहीं पूछा जाता है की तुमको खाना बनाना पसंद है या नहीं, अगर वो हां कहती है तो उसके हाथ में लड़के के पसंद के खाने की लिस्ट थमा दी जाती है और ना कहने पर उसको यह कह कर डराया जाता है की तुम्हारे पति को तो घर का कहना पसंद है तो तुम अब कैसे सब कुछ संभाल पाओगी।

4.  हनीमून पर कब और कहां जाना है? –
आज के भाग-दौड़ के समय में बहुत से लोग ऐसे भी होते हैं जिनको हनीमून पर जाने का समय नहीं मिलता है पर हर किसी को यह बात समझाना आसान नहीं होता है। तो यदि आपकी शादी भी अभी होने वाली है और आपके साथ भी यही परिस्थितियां हैं तो अप हो जाइये तैयार ऐसे सवालों के जबाब देने के लिए।

5. क्या तुम शादी के बाद भी जॉब करोगी? –
यह सवाल लगभग हर लड़की को आज के दौर में सुनना पड़ता है असल में लोग ये जानना चाहते हैं की शादी के बाद लड़की जॉब कर सकेगी या नहीं।

Image Source: https://www.dolphinpost.com/

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version