Home विविध रिलेशनशिप टिप्स महिलाओं की इन आदतों से बिगड़ने लगते है पुरूष

महिलाओं की इन आदतों से बिगड़ने लगते है पुरूष

0

पुरूष अपने रोजमर्रा के अधिकतर कामों के लिए महिलाओं पर ही निर्भर रहते है। पुरूषों को सुबह की चाय से लेकर रात में सोने तक सभी कामों के लिए अपनी साथी महिला की जरूरत होती है। उनकी यही जरूरत कुछ समय के काम आदत का रूप ले लेती हैं। आपका बता दें कि पुरूष इस बात को भले की खुलकर कर न मानें लेकिन सच यही होता है। पुरूषों की इन सभी आदतों को खराब करने के पीछे महिलाओं की ही कुछ आदते जिम्मेदार है। आज हम उन्हीं आदतों के बारे में बता रहे हैं।

1 एनिवर्सरी और बर्थ डे को याद दिलाना

Balanced-RelationshipImage Source:

पुरूष अधिकतर बर्थ डे और एनिवर्सरी को भूल जाते है। अपने बर्थ डे को भी पुरूष कभी कभी भूल जाते है। ऐसे में दूसरों की जिंदगी की और अपनी जिदंगी के महत्वपूर्ण दिनों को याद रखने के लिए वह अपने पाटर्नर पर ही डिपेंड रहते है। आपकी यह अच्छी आदत भी पुरूषों को बिगाड़ने का ही काम करती है।
2 सामान सही जगह पर रखना

Image Source:

पुरूष अक्सर अपने गंदे जूतों को, नहाने के बाद गीले टॉवल को, मोजों को, हाथ घड़ी को, टीवी के रिमोट को यहां तक की कुशन कवर को भी घर में सही जगह पर न रखकर कहीं भी रख देते है। ऐसे में महिलाएं ही इन सभी सामानों को ठीक जगह पर रख देती है और पुरूष को जब यहीं चीजें चाहिए होती है तो वह सही जगह पर से ले लेते है लेकिन इसके बाद भी वह उसे ठीक जगह पर ही नहीं रखते। ऐसा करने से भी महिलाएं पुरूषों की आदत को बिगाड़ देती है।

3 अपसेड मूड को ठीक करना

Image Source:

पुरूषों की आदत होती है कि वो अपने अपसेड मूड को किसी के आगे बताते नहीं है लेकिन महिलाएं इस तहर की फिलिंग को तुरंत भाप लेती है और उनके मूड को ठीक करने में लग जाती है। ऐसा करने से महिलाएं पुरूषों को फिल गुड करवाने की आदत डाल देती है। जो बेहद ही गलत है।
4 मनपंसद खाना बनाना

Image Source:

अपने पार्टनर के लिए उनकी पंसद की डिश बनाने का काम अक्सर महिलाएं ही करती है। इस काम को पुरूष न के बराबर करते हैं। पुरूषों की मनपंसद डिश बनाते रहने से उन्हें हमेशा ही अपनी मनपंसद चीजें ही खाने की आदत पड़ जाती है और वह अन्य कोई भी खाने को खाना पंसद ही नहीं करते है लेकिन कभी कभार ऐसी परिस्थितियां आ जाती है। जिसमें कुछ अन्य खाना भी खाना पड़ता है।

5 फाइनेंशियल मदद

Image Source:

जिस भी घर की महिला कामकाजी होती है वो उस घर में पुरूष के फाइनेंशियल सपोर्ट का बैकअप होती हैं। उस घर के पुरूष फाइनेंशियली प्रकार की चिंताएं नहीं लेते हैं। ऐसे में महिलाएं ही सभी खर्चों के लिए आगे आ जाती है और अगर पुरूषों को घर के लिए पैसों को न देने की आदत हो जाएगी तो वो भी आपके लिए ही ठीक नहीं है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version