Home विविध रिलेशनशिप टिप्स जानें दूसरा बच्चा पैदा करने के नुकसान और फायदे

जानें दूसरा बच्चा पैदा करने के नुकसान और फायदे

0

शादी हर किसी की जिंदगी का खूबसूरत पल होता है, लेकिन इसके बाद बच्चे का आगमन खुशियों को दोगुना कर देता है। कोई एक बच्चा अपने जीवन में पर्याप्त समझता है तो कोई दो बच्चों से अपने परिवार को पूरा करना सही समझता है। ये सबके विचार और परिस्थितियों पर निर्भर करता है। हालांकि आजकल दोनों पार्टनर वर्किंग होते हैं, इसलिए वो एक बच्चा पैदा करना ही ठीक समझते हैं। तो वहीं कुछ लोगों को लगता है कि दो बच्चे करना चाहिए ताकि पहले बच्चे का जीवन प्रभावित ना हो। जिस घर में एक बच्चा होता है वो खुद को तन्हा समझता है और उसका व्यवहार थोड़ा शर्मिला किस्म का हो जाता है। ऐसे में कई शादीशुदा जोड़े दुविधा में रहते हैं। अपनी फैमिली प्लानिंग को लेकर उलझे हुए रहते हैं। अगर आप भी कुछ इसी स्थिति से गुजर रहे हैं, तो जान लीजिए दूसरे बच्चे को पैदा करने के फायदे और नुकसान के बारे में…

Merits and demerits of having second kid1Image Source: mdpcdn

दूसरे बच्चे के फायदे

• सबसे बड़ा तोहफा- दूसरा बच्चा आपके पहले बच्चे के लिए एक बहुत बड़ा तोहफा होता है। वो अपने आने वाले बहन या भाई के लिए बेहद उत्साहित रहता है और मन में कई सारी ख्वाहिशें बुन लेता है। उनके लिए ये बेहद सुखदायक लम्हा होता है।

Image Source: wordpress

• मिल जाता है साथी- दूसरा बच्चा आ जाने से पहला बच्चा खुद को अकेला नहीं समझता है। पहले बच्चे को एक साथी मिल जाता है जिसके साथ वो घर में खेलकूद सकता है। उसे दूसरे किसी दोस्त की जरूरत नहीं पड़ती है। दूसरा बच्चा आ जाने से आपको अपने लिए थोड़ा समय मिल जाता है, क्योंकि वो दोनों एक दूसरे में व्यस्त रहते हैं।

Image Source: ericamulfordphotography

• दूसरा बच्चा होता है तेज- वैसे तो हर बच्चा अलग होता है, लेकिन आपको बता दें कि दूसरा बच्चा ज्यादातर पहले से तेज होता है क्योंकि अपने बड़े भाई या बहन को वह बहुत नजदीकी से देखता है। इसके साथ ही वो पहले बच्चे की तुलना में जल्दी खाने और चलने की कोशिश करने लगता है।

• सबसे बड़ा फायदा- आपके दूसरे बच्चे के आ जाने से बड़े बच्चे के अंदर खिलौने और खाने की चीजें शेयर करने के साथ-साथ कई अच्छी आदतें आ जाती हैं।

Image Source: hammihan

जानें नुकसान के बारे में…

• अधिक खर्च- अपने परिवार को आगे बढ़ाने का फैसला कई खर्चों को जन्म भी देता है। आजकल महंगाई बढ़ती जा रही है ऐसे में डिलिवरी, दवाई के खर्चे और पढ़ाई-लिखाई के खर्च आपको कुछ हद तक भारी पड़ सकते हैं।

Image Source: babycenter

• ज्यादा थकावट- नवजात शिशु को जन्म देने का मतलब है चौबीसों घंटे की जॉब। बच्चे का पालन पोषण और देखभाल करना कोई बाएं हाथ का काम नहीं है। इसमें महिलाओं को काफी थकावट होती है।

Image Source: aftonbladet-cdn

• ईर्ष्या- दूसरे बच्चे के जन्म से बड़े बच्चे को खुशी तो बहुत होती है, लेकिन जब आप छोटे बच्चे को बड़े की तुलना में ज्यादा ध्यान देते हैं तब बड़े बच्चे के मन में ईर्ष्या की भावना आ जाती है क्योंकि पहले उसे सारी तवज्जो मिलती थी और दूसरे के आ जाने के बाद वह बंट जाती है।

Image Source: trenda

हम आशा करते हैं कि ये सारे तथ्य आपके लिए मददगार साबित होंगे। इन्हें ध्यान में रखते हुए आप समझदारी से कोई फैसला ले सकते हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version