Home बालों की देखभाल अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के लिए इस तरह बनाएं मिल्क वैक्स

अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के लिए इस तरह बनाएं मिल्क वैक्स

0

शरीर में अनचाहे बालों के कारण काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। हम महिलाएं अक्सर वैक्सिंग की मदद से अपने शरीर के अनचाहे बालों से छुटकारा पाती हैं। लेकिन हम में से कई महिलाओं की स्किन को वैक्सिंग सूट नहीं करती हैं। ऐसे में त्वचा काली होने के साथ ही त्वचा में पिंपल्स होने का खतरा भी बना रहता है।

Milk wax to remove unwanted hairimage source:

अगर आप इस मुसीबत से छुटकारा पाना चाहती हैं तो आप घर में बैठकर आसानी से मिल्क वैक्स बना सकती हैं। इस वैक्स का इस्तेमाल करके आप आसानी से अपनी त्वचा के अनचाहे बालों से राहत पा सकती हैं।

यह भी पढ़ेः घरेलू नुस्खों से अनचाहें बालों को कहें अलविदा

जरूरी सामग्री  –

• बेकिंग सोड़ा : ½ चम्मच
• फ्रूट पाउडर : 2 चम्मच
• दूध : 2 चम्मच
• खीरे का रस : 1 चम्मच

यह भी पढ़ेः कच्चा पपीता दिलाए शरीर के अनचाहें बालों से छुटकारा

1. अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के लिए आप एक बाउल में इन सभी सामग्री को मिला लें।
2. इसके बाद माइक्रोवेव कंटेनर में मिक्स की गई इस सामग्री को डालें।
3. 10 से 12 सैकेंड के लिए आप इसे माइक्रोवेव में गर्म कर लें।
4. अब एक ब्रश लें और ब्रश की मदद से इस मिश्रण को अपनी त्वचा में लगाएं।

यह भी पढ़ेः त्वचा पर आ रहे अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के खास उपाय

5. जब यह सूख जाएं तो इसके बाद आप इसे पील मास्क की तरह खींच लें।

image source:

6. इससे त्वचा के बाल हटने के साथ ही डेड स्किन भी साफ हो जाएगी।
7. इस मिल्क मास्क को आप महीने में कम से कम 3 बार इस्तेमाल करें। इससे आपके बाल कम होने लगेंगे और आपको अनचाहे बालों से छुटकारा मिलने के साथ ही काली त्वचा से भी राहत मिल जाएगी।

image source:

यह भी पढ़ेः सुंदर त्वचा पाने के लिए फॉलों करें यह ब्यूटी टिप्स

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version