Home स्वास्थ्य खान पान और पोषण खानें में उपयोग की जाने वाली मूली के चमत्कारिक गुण

खानें में उपयोग की जाने वाली मूली के चमत्कारिक गुण

0

ईश्वर ने अगर हमें बीमारी दी है तो कई प्राकृतिक औषधियां भी हमें सौगात के रूप में प्रदान की है जिससे हम अनजना है। हमारे घर में ही ऐसी औषधिय चीजें उपलब्ध होती है जिससे घर बैठे ही कई बीमारियों का ईलाज हम कर सकते है जैसे की हम आपको सलाद में प्रयोग की जाने वाली मूली के गुणों से अवगत करा रहे है। मूली सलाद और सब्जी दोनों में ही लाभप्रद मानी गई है क्योकि इसमे प्रोटीन, कैल्शियम,गंधक,आयोडिन और लौह तत्व प्राचूर मात्रा में पाया जाता है।इसके अलावा इसमें क्लोरिन,सोडियम, मैग्निशियम और विटामिन ए,बी,सी की भी भरपूर मात्रा पाई जाती है। मूली में तो पौष्टिक तत्व तो होते ही है इसके पत्तों में भी पौष्टिक तत्वों की भरपूर मात्रा पाई जाती है।

RaddishImage Source: organicfacts

मूली हमारे शरीर के लिये कैसे उपयोगी है ये किस प्रकार के रोगों से हमें मुक्ती दिला सकती है इस प्रकार के प्रश्न सभी के दिमाग में उठते है सबसे पहले तो हमने आपको इसके पौषक तत्वों से अवगत कराया। जिससे आप भली भांति ही समझ चुके होगे की यह हमारे लिये कितनी फायदेमंद साबित हो सकती है। मूली जितनी अधिक स्वादिष्ट है उतनी ही स्वास्थ की दृष्टि से लाभदायक भी होती है, मूली शरीर के रोगों को दूर करने के लिये उपयोगी है। मूली पित्त और कफनाशक होती है। यह बावासीर और मधुमेह जैसी बीमारी के लिये एक अमृत बाण के समान है।

Image Source: googleusercontent

रोज एक कच्ची मूली खाने से शरीर की खुश्की दूर होती है और बढ़ा हुआ पीलीया भी दूर हो जाता है। इसके अलावा मूली के रस के साथ नीबू का रस समान मात्रा में मिलाकर चेहरे में लगाया जाये तो चेहरे की रंगत निखर पड़ती है। इसके साथ ही त्वचा के रोगों को दूर करने के लिये मूली के पत्तों को बीज के साथ पीसकर लगाया जाये तो त्वचा संबंधी रोगों से छुटकारा मिल सकता है।

Image Source: 2.bp.blogspot

मूली के साथ ब्यूटी टिप्स
मूली को औषधिय के रूप में उपयोग कर चेहरे की सुंदरता को निखारने के लिये कुछ सुझाव दिए गए है।
1. अपने चेहरे पर ताजा मूली का रस लगाये और इसे सुखने दें फिर इसे ठंडे पानी से धो लें। यह आपकी त्वचा पर पड़ने वाली झुर्रियों, कील मुंहासे से होने वाले दागों को और गर्मियों के दौरान होने वाली फुंसियों को दूर करने का सबसे बढिया उपचार माना गया है।

Image Source: findhomeremedy

2. मूली के रस का उपयोग चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह से करते हुए लगाएँ और सूख जाने पर गुनगुने पानी से धो लें । यह आपकी त्वचा के रोम छिद्रों को खोल कर साफ करेगा और अद्भुत निखार प्रदान करने अहम भूमिका निभाता है।

3. घड़ी की गति को निर्धारित कर अपने चेहरे पर ताजा मूली के रस में कुछ बूदें जैतून की तेल की मिलाकर अपने चेहरे पर लगाये और करीब 10 से 15 मिनट तक चेहरे पर इसका मिश्रण सूखने दें। फिर इसे गुनगुने पानी से धो लें। यह आपकी त्वचा के रूखेपन को दूर कर नमी प्रदान करता है। एंव चेहरे पर पड़े दाने एंव दागों को नियत्रिंत कर एक नई चमक प्रदान करता है।

Image Source: kathimerini

हमने आपको घर पर उपयोग की जाने वाली सलाद के रूप में स्वादिष्ट मूली के गुणों से अवगत कराया जिसका उपयोग कर आप कई समस्याओं का निदान घर बैठे ही पा सकते है। तो फिर जाइये और देर मत करिये और भरपूर आनंद के साथ मूली का सेवन कर अपने रोगों से मुक्ति पाईये…

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version