Home घरेलू नुस्खे गुलाबी होठों के लिए प्राकृतिक उपाय

गुलाबी होठों के लिए प्राकृतिक उपाय

0

होठों की सुंदरता के बारे में अगर कहा जाए तो सुंदर गुलाबी, रसीले होठ चाहे वो स्त्री के हों या पुरूष के बहुत ही आकर्षक दिखते है। ऐसे हो चेहरे की खूबसूरती को कई गुना बढ़ा देते हैं। ये होठ दिलों के राज खोलते हर किसी को अपना बना लेते हैं। जिसे देखकर हर कोई आसानी से उनकी ओर आकर्षित हो जाता है। ऐसे सुंदर गुलाबी होठ की सुंदरता हर किसी को नसीब नही होती, इसके लिए लोग ना जानें क्या क्या उपाय करते है। आइए, आज हम आपको बताते है ऐसे ही कुछ प्राकृतिक तरीके जिससे होठों की सुंदरता को बढ़ाया जा सकता है। जानिए कुछ ऐसे ही 8 तरीके…..

beuty lipsImage source:penwalls.com

हल्दी पाउडर और दूध

हमारे होठ काफी नाजुक होते हैं, जो बदलते मौसम के असर से काफी जल्दी प्रभावित हो जाते हैं। उनमें एक अलग सी परत पड़ने लगती है। जिस तरह फेस की डेड स्किन हटाने के लिए स्क्रबिंग करनी पड़ती है, ठीक उसी तरह लिप्स की डेड स्किन हटाने के लिए भी स्क्रबिंग जरूरी होती है। पर ध्यान रहे कि लिप्स स्क्रब करने के लिए कभी भी फेस स्क्रब का इस्तेमाल न करें। इसकी जगह आप दूध और हल्दी पाउडर को मिलाकर अपने होठों पर लगाने का लिए स्क्रब तैयार करें। जिससे आपके होंठ प्राकृतिक रूप से गुलाबी और अच्छे दिखने लगेगें।

Image Source:https://www.beautytelling.net/

मेस्चराईजर

होठों को मेस्चराईजराईजेशन की जरूरत है। हमारे होठ काफी नाजुक होते हैं, जो हर बदलते मौसम के प्रभाव में जल्दी ही बेजान हो जाते है और काले हो जाते है। इनमें ज्यादातर दरारें भी पड़ जाती है। इससे बचने के लिए होठों में वेसिलीन या पैट्रोलियम जैली लगाने के बाद हल्की मसाज करनी चाहिए। जिससे आपके होठ नरम मुलायम और सुंदर बन सकें।

Image Source:https://fitnesskites.com/

चीनी स्क्रब

होठों की लालिमा कायम करने के लिए चीनी के साथ नारियल तेल की कुछ बूंदे डाल लें और ब्रश की सहायता से इससे धीरे-धीरे अपने लिप्स को स्क्रब करें। इससे होठों का कालापन दूर होगा और साथ में प्राकृतिक चमक भी मिलेगी।

Image Source:https://beautyhealthtips.in/

चुकंदर का रस

चुकंदर का रस होठों को गुलाबी बनाने के लिए औषधि के रूप में एक अचछा प्राकृतिक उपचार है। चुकंदर की जड़ का रंग जितना गहरा होता है, उतना ही गहरी छाप हमारे होठों पर छोड़ता है। यह एक प्राकृतिक रंग है है। चुंकदर का एक टुकड़ा या इसके रस को कुछ समय तक होठों पर लगाकर छोड़ दें। एक घंटा होने के बाद रस को साफ कर लें, धीरे-धीरे होंठ गुलाबी होने लगेंगे।

Image Source:https://www.beu.bg/

गुलाब की पंखुडि़यां

गुलाब जल हमारे शरीर में अपने नाम के अनुसार ही काम करता है इसका उपयोग करने से त्वचा में तो चमक आती ही है, साथ ही यह होठों को भी नरम कोमल और गुलाबी बनाता है। गुलाबी होठ पाने के लिए रात को सोने से पहले एक रुई पर गुलाब जल डालकर अपने होठों पर लगाए।

Image Source:https://banglalive.com/

स्क्रबिंग

एक टूथब्रश लें और इसे होठों पर हल्के हाथों से रगड़ें। इससे आपके होठ की बाहरी परत से मृत कोशिकाएं निकल जाएंगी। इस प्रक्रिया के लिए नरम ब्रिसल वाले टूथब्रश का प्रयोग करें।

Image Source:https://cdn2.uvnimg.com/

शहद

शहद में कई लाभ छुपे हुए हैं। जो हमारी त्वचा में चमक और कोमलता वापस लाने के साथ होठों में भी गहरा असर डालता है। यह हानिकारक रसायनों के प्रभाव के बिना आपके होंठ को प्राकृतिक तरीके से नमी प्रदान कर उसे प्राकृतिक चमक प्रदान करता है। होठों को कोमल और सुंदर बनाता है।

Image Source:https://ic.pics.livejournal.com/

बादाम का तेल

होठों के कालेपन को दूर करने के लिए और उन्हें सुखने से बचाने के लिए रोज अपने होठों पर रात को सोने से पहले बादाम का तेल लगाएं। बादाम का तेल लगाने से होठों का कालापन धीरे-धीरे खत्म हो जाता है।

Image Source:https://www.melinio13.gr/

ज्यादा करें पानी का उपयोग

अक्सर देखा गया है कि जब शरीर में पानी की कमी होती है तो इसका असर हमारी त्वचा और होठों पर भी पड़ता है। इससे होठ शुष्क और बेजान नजर आते हैं। पानी की कमी होठों की रंगत को खराब कर देती है। इसीलिए होठों को खूबसूरत बनाए रखने के लिए रोज कम से कम आठ से दस गिलास पानी पीना चाहिए।

Image Source:https://akdenizbolgesi.files.wordpress.com/

होठों की खूबसूरती हो या आपकी काया की प्राकृतिक घरेलू चीजों का उपयोग कर इसे और भी अधिक निखारा जा सकता है। तो अजमाए हमारे द्वारा बताए गए टिप्स और निखारे अपने होठों की सुंदरता को।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version