Home त्वचा की देखभाल प्राकृतिक तरीके से करें चेहरे को मॉइश्चराइज

प्राकृतिक तरीके से करें चेहरे को मॉइश्चराइज

0

वैसे तो हम सभी आजकल अपने चेहरे और स्वास्थ को लेकर काफी सर्तक हो चुके है लेकिन फिर भी कहीं न कहीं हम अक्सर कुछ गलतियां कर बैठते है जिसकी वजह से कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है जिनमें से एक है अपने चेहरे पर कई तरह के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना जिसकी वजह से हमारे चेहरे पर कई तरह के दाने हो जाते है, साथ ही झुर्रियों का जल्दी आना जैसी कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है ऐसे में हमें याद आता है घरेलू उपचार जिसकी मदद से आप पा सकते है बेहतर त्वचा । जिससे आपकी त्वचा मॉइश्चराइज रहती और आपकी स्किन सुरक्षित रहती है,  तो जानें कैसे प्राकृतिक तरीके से हम अपनी त्वचा के लिए सही तरीके से मॉइश्चराइजर को चुन सकते है और उन्हे इस्तेमाल में भी ला सकते है ।

 वैसे तो हम सभी आजकल Image Source: https://img.yasmina.com/

घर पर कैसे पाएं प्राकृतिक मॉइश्चराइजर

शहद
शहद के गुणों से तो आप सभी वाफिक होंगे की कैसे वह हमारे स्वास्थ औऱ सेहत के लिए फायदेमंद साबित होते है, साथ ही इसको चेहरे पर लगाने से त्वचा कोमल औऱ दमकती हुई बनी रहती है । इसके इस्तेमाल से आप अपने हाथों और पैरों को आसानी से मॉइश्चराइज कर पाएंगी ।

Image Source: https://img.masi-maro.com/

बटरमिल्क
बटरमिल्क सुनने में भले ही अजीब लगे लेकिन आपकी त्वचा के लिए ये बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकता है, इसके इस्तेमाल से आप अपनी त्वचा को अच्छे से मॉइश्चराइज कर सकती हैं। इसे इस्तेमाल में लाने के लिए सबसे पहले एक  सूती का कपड़ा या फिर मलमल का कपड़ा लें उसे बटरमिल्क में डुबोएं । उसके बाद चेहरे को 5 से 10 मिनट तक के लिए छोड़ दें फिर पानी से धो लें ।

Image Source: https://www.sukhsagar.com.au/

ऑलिव ऑयल
ऑलिव ऑयल के बारे में तो हम सभी जानते है कि ये न केवल खाना पकाने के काम में आता है बल्कि बालों और चेहरे के लिए भी एक असरदार उपाय है, साथ ही ये रुखी और बेजान त्वचा के लिए काफी लाभकारी है ।  इसमें  लेंवेंडर एसोशियल ऑयल की कुछ बूंदो को साथ में मिलाकर नहाएं आपकी त्वचा का रुखापन चला जाएगा ।

Image Source: https://bebrainfit.com/

नारियल तेल
नारियल तेल एक अच्छा मॉइश्चराइजर होता है, इसे सही तरीके से इस्तेमाल करने के लिए शहद और संतरे को मिला लें सबसे पहले नारियल का तेल लें उसके बाद उसमें थोड़ा सा शहद औऱ 1 चम्मच संतरे का रस मिला लें और चेहरे पर लगाएं जब ये सूख जाए तो चेहरे को धो लें ।

Image Source: https://cdn.mode.com/

खीरा
खीरा न केवल खाने के काम आता है बल्कि हमारी त्वचा के लिए भी लाभकारी साबित होता है, खीरा का सही तरीके से प्रयोग किया जाए तो ये हमारे चेहरे के लिए काफी लाभकारी साबित हो सकता है, खीरे से हम अपनी त्वचा को अच्छे से मॉइश्चराइज कर सकते है, इसे लगाने का सही तरीका है खीरे के रस को पहले अच्छे तरह से अपने गर्दन और चेहरे पर लगा लें और करीब 30 मिनट बाद उसे धो ले ऐसा करने के बाद आपको अपनी त्वचा में फर्क जरुर नजर आएगा ।

Image Source: https://www.beautystylo.com/

ऐलोवेरा
ऐलोवेरा के फायदे और गुणों से तो सभी वाफिर है ये स्वास्थ से लेकर बालों तक के लिए ऐलोवेरा का प्रयोग हर तरीके से किया जा सकता है , ऐलोवेरा में बीटा-कैरोटीन और  विटामिन सी और ई पाई जाती है जिससे त्वचा स्वस्थ औऱ सुंदर बनी रहती है, इसको अपने चेहरे पर लगाएं और उसके  बाद पानी से अपने चेहरे को धो ले ।

Image Source: https://cdn2.stylecraze.com

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version