Home स्वास्थ्य शरीर में होने वाले इन छोटे-मोटे दर्द को कभी ना करें नजरअंदाज

शरीर में होने वाले इन छोटे-मोटे दर्द को कभी ना करें नजरअंदाज

0

अक्सर हमारे शरीर में दर्द की समस्या सामने आती है, लेकिन हम सभी इस दर्द को नजरअंदाज कर जाते हैं, जिसका नतीजा बाद में किसी बड़ी बीमारी के तौर पर सामने आता है। अगर आप भी बाद में किसी बड़ी बीमारी का सामना नहीं करना चाहती हैं तो आप अभी से इन छोटे मोटे दर्द को नजरअंदाज ना करें। आइए आपको बताते हैं कि आपको किस तरह की परेशानियों को कभी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।

Image Source:

यह भी पढ़ेः पैरों की एड़ियों के दर्द को मिनटों में ऐसे करें दूर

1 सिर दर्द
सिर-दर्द, गर्दन-दर्द या पीठ-दर्द यह सब एन्यरिज्म का कारण है। अगर आपके सिर में भी तेजी से दर्द हो रहा हो और आपको हाथों पैरों में भी कमजोरी महसूस हो रही हो या फिर आपकी याद्दाश्त कमजोर हो रही है, तो ऐसे में यह मान लें कि आपको ब्रेन स्ट्रोक की परेशानी हो सकती है।

Image Source:

2 सीने में दर्द
अगर छींकते या खांसते समय आपके सीने में तेजी से दर्द हो रहा हो तो ऐसे में यह जान लें कि यह सीने में इंफेक्शन के कारण हो रहा है। इसी के साथ अगर आपके सीने के बाएं तरफ या फेफड़ों के नीचे दर्द होना शुरू हो जाएं, सांस लेने में तकलीफ आदि होने लगे तो यह दिल की बीमारी का संकेत होता है। छाती में चुभन या दर्द हो, या फिर आपको किसी भी तरह की जलन महसूस हो तो ऐसे में आपको एसिड की समस्या हो सकती है।

Image Source:

3 पेट दर्द
अगर खाना खाने के तुरंत बाद आपके पेट में दर्द या किसी तरह की जलन होनी लग जाए तो ऐसे में हो सकता है कि आप अल्सर के शिकार हो गए है। इसी के साथ पेट के ऊपरी भाग में दाएं तरफ अगर अचानक दर्द होने लग जाए तो आपके पेट में पथरी की शिकायत भी हो सकती है।

Image Source:

यह भी पढ़ेः पीठ दर्द होने पर इन चीजों का जरूर करें सेवन

4 पैरों का दर्द
अगर आपके पैरों में झनझनाहट हो या आपकी अंगुलियां सुन्न हो जाए तो इसे नजरअंदाज ना करें, यह साइटिका के लक्षण भी हो सकते हैं। इसी के साथ अगर आपके जोड़ों में चुभने जैसा दर्द हो तो ऐसे में आपको गठिया की शिकायत भी हो सकती है।

Image Source:

5 हाथों का दर्द
अंगुलियों और हाथों के जोड़ों में अगर ज्यादा दर्द हो तो ऐसे में आपको आर्थराइटिस हो सकता है। इसी के साथ अगर आपके पैर या हाथ के अंगूठे में तेज दर्द हो तो ऐसे में आप डे क्वेरवेन्स टेंडनाइटिस भी हो सकता है।

Image Source:

यह भी पढ़ेः सिरदर्द के भी हो सकते है कई कारण

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version