Home त्वचा की देखभाल ओट्स के चमत्कारी गुण लाएंगे चेहरे पर निखार

ओट्स के चमत्कारी गुण लाएंगे चेहरे पर निखार

0

 

ओट्स हमारी सेहत के लिए काफी फायदेमंद होते हैं। यह हमारे शरीर की चर्बी को कम करने में काफी असरदार साबित होता हैं, पर क्या आप जानते हैं कि ओट्स जितना हमारे शरीर के लिए लाभदायक हैं उतना ही बेहतर हमारी त्वचा को सुंदर बनाने में भी हैं। इसमें मौजूद गुण हमारी त्वचा को साफ रखने और उसे निखारने में काफी मदद करते हैं, तो आइए जानते हैं कि ओट्स को किस तरह इस्तेमाल करने पर ये हमारी त्वचा को निखारने और उसे स्वस्थ बनाने में सहायता करता हैं।

ओट्सImage Source: 

यह भी पढ़ें – इन ओट फेसपैक को लगाने से आपकी त्वचा हमेशा दिखेगी जवां

1. ओटमील और एलोवेरा स्क्रब (Oatmeal and Aloe vera scrub) –

एलोवेरा हमारी स्किन के लिए काफी असरदार हैं। इसमें मौजूद एलिमेंट्स हमारी स्किन के संक्रमण ,मुहांसे और टैनिंग को खत्म करके चेहरे को साफ़ रखता हैं। एलोवेरा जेल को ओटमील पाउडर में अच्छे से मैश करके अपने चेहरे पर लगाकर 3 से 5 मिनट तक मसाज करें। मसाज करने के बाद इसे सूखने दें और फिर पानी से धो लें। इस स्क्रब के इस्तेमाल से आपके ब्लैक हेड्स और व्हाइट हेड्स दोनों की समस्या दूर हो जाएगी।

Image Source: 

2. शहद और ओट फेस पैक (Honey and oat face pack) –

एक बाउल में दो चम्मच ओट्स पाउडर, एक चम्मच शहद और थोड़ा कच्चा दूध मिलाकर इसका पेस्ट बनालें। अब इस पेस्ट को अपने फेस और गले पर लगाकर सूखने दें। सूखने पर इसे पानी से धोलें। ड्राई स्किन के लिए यह फेस पैक काफी फायदेमंद हैं, यह आपकी त्वचा को मॉइश्चरइजड रखने में मदद करता हैं साथ ही साथ आपके चेहरे पर निखार भी लाता हैं।

Image Source: 

यह भी पढ़ें – ओट्स फेस पैक से पाएं दमकती त्वचा

3. ओटमील पैक (Oatmeal pack) –

थोड़े से ओट्स को पानी में पका लें और फिर इसे ठंडा होने के लिए छोड़ दें। जब यह ठंडा हो जाए तो इसे फेस पैक की तरह चेहरे पर 15-20 मिनट के लिए लगा लें। जब यह सुख जाए तो पानी से धो लें।

Image Source: 

4. ओटमील और योगर्ट (Oatmeal and Yogurt) –

दो चम्मच ओट्स पाउडर में दही मिला लें। अब इस फेस पैक को चेहरे पर और विशेषकर रोमछिद्रों पर लगाएं। 20 मिनट तक सूखने पर चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। इससे त्वचा में निखार आएगा।

Image Source: 

यह भी पढ़ें – रसोई में मौजूद इन चीजों से निखारे अपनी त्वचा

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version