Home त्वचा की देखभाल इन टिप्स की मदद से बिना दर्द के हटाए बालों को

इन टिप्स की मदद से बिना दर्द के हटाए बालों को

0
Legs

हाथों पैरों पर मौजूद बालों को हटाने के लिए अक्सर लड़कियां वैक्सिंग का प्रयोग करती हैं पर इस तरह से बाल हटाने में बहुत दर्द होता हैं। लेकिन आप बिना दर्द के भी अपनी त्वचा पर मौजूद अनजान बालों को हटा सकती हैं, जी हां आपने सही पढ़ा बिना दर्द के हम जानते है आप हमारी बात पर यकीन नही करेंगी, मगर ऐसा हो सकता है अगर आप बाल हटाने के लिए अपनी त्वचा पर सुगरिंग का प्रयोग करें तो आप को किसी भी तरह का दर्द महसूस नहीं होगा और आप अपनी त्वचा पर मौजूद अनजान बालों से भी छुटकारा पा सकती हैं। इतना ही नहीं चीनी के प्रयोग से आपकी त्वचा को किसी भी प्रकार का नुकसान भी नही होगा।

हाथों पैरों पर मौजूद बालों कोImage Source: https://www.inspiringbeauty.com.au/

असल में सुगरिंग क्या हैं?
इस पेस्ट को मोम के पेस्ट की तरह नहीं बनाया जाता, ये उससे बहुत अलग होता हैं। इसे बनाने के लिए मुख्य रुप सें नींबू और पानी के साथ चीनी मिलाकर प्रयोग किया जाता हैं। इस पेस्ट को आप अपनी त्वचा पर अच्छे से फैला कर बालों को विपरीत दिशा में खींचते हुए अपने बाल हटाएं इससे आपके बाल अच्छे से हट जाएंगे और आपकी त्वचा को किसी भी तरह का नुकसान भी नही होगा। सामान्य रुप से जब आप मोम की मदद से अपने बालों के हटाती है तो वो सही ने निकल नही पाते और इसी के कारण आपको सबसे ज्यादा दर्द होता हैं। लेकिन सुगरिंग से बाल हटाने का तरीका सबसे अच्छा है और इससे आपको दर्द भी नही होगा।

Image Source: https://i0.wp.com/sincerely-alex.com/

ये कैसे काम करता हैं?
इसको प्रयोग करने के मुख्य रुप से दो तरीके हैं। एक विधि ये है कि आप गर्म मिश्रण को अपनी त्वचा पर लगाएं और उसके बाद अपने बालों के हटाएं। ये तरीका वैसा ही है जैसा की आप वैक्सिंग के लिए प्रयोग करती हैं। सबसे पहले जिस दिशा में आपके बाल बढ़ते है उसी दिशा में मिश्रण को लागाएं और उसके बाद उसेक विपरीत दिशा में हटाएं। वैसे आप चाहे तो इसके लिए मलमल या फिर सूती कपड़े का भी प्रयोग कर सकती हैं।

Image Source: https://2nlsnb2fe1ed2nm0us28io0z-wpengine.netdna-ssl.com/

हम जानते है अब आप यही सोच रही होंगी की आप अपनी त्वचा पर मौजूद बालों को सुगरिंग के माध्यम से ही क्यो हटाएं, तो हम आपको इसके कुछ कारण भी बताते हैं। आप पहले ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचे उससे पहले हम आपको वैक्सिंग और सुगरिंग से होने वाले नुकसान और फायदो के बारे में बता देते है जिसके बाद आप समझ सकेगी की आप किस तरीके का प्रयोग कर के अपनी त्वचा के अनजाने बालों को हटा सकती हैं।

1. दर्द के कारण
वैक्सिंग में हमारी त्वचा खींचती है जिसके कारण हमें दर्द होता है लेकिन सुगरिंग के दौरान हमारी त्वचा पर किसी भी तरह का खीचाव नही पड़ता। इस प्रक्रिया में ये मिश्रण केवल हमारे बालों पर चिपक कर उन्हे जड़ से निकाल देता हैं। जिसके कारण आपको किसी भी तरह का दर्द महसूस नही होगा और ना ही आपकी त्वचा को किसी तरह का नुकसान होगा।

Image Source: https://vavavoomatl.com/

2. एक ही स्थान पर बार-बार लगाने की आवश्यकता नही
जब हमारी त्वचा पर छोटे-छोटे बाल होते है तो वो वैक्सिंग के दौरान एक बार में नही हट पाते हैं। जिसके कारण आप एक ही स्थान पर बार-बार वैक्स का प्रयोग करती है और इस कारण आपकी त्वचा पर लाल निशान पड़ते है या जलन होने लगती है। लेकिन सुगरिंग में इस तरह की कोई परेशानी नही होती और एक बार प्रयोग करने पर ही सारे बाल हट जाते हैं।

Image Source: https://ecx.images-amazon.com/

3. संवेदनशील त्वचा के लिए सुगरिंग सबसे अच्छा है
संवेदनशील त्वचा पर आप जब वैक्सिंग करती है तो आपकी त्वचा पर लाल निशान पड़ जाते हैं। लेकिन सुगरिंग में ऐसा कुछ नही होता है अगर आपकी भी त्वचा संवेदनशील है तो आप सुगरिंग के प्रयोग से अपने बालो के हटा सकती हैं। सुगरिंग एक प्राकृतिक उपचार हैं और इससे आपकी त्वचा पर जलन भी नही होती हैं। वैक्सिंग संवेदनशील त्वचा को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाती हैं और इससे आपकी त्वचा रुखी भी लगने लगती है। लेकिन सुगरिंग आपकी त्वचा पर मौजूद बालों को हटाने के साथ-साथ उसे कोमल भी बनाती हैं।

Image Source: https://www.hairremovalguide.co.uk/

4. ये अपने पीछे किसी तरह की चिपचिपी गंदगी नही छोड़ता
चीनी के पेस्ट में पानी भी होता है। इसका मतलब साफ है कि आप इसे जब कपड़े या पानी से साफ करती है तो ये अपने पीछे किसी भी तरह की गंदगी नही छोड़ेगा  इससे आपकी त्वचा चिपचिप भी नहीं लगेगी।

Image Source: https://likeitgirl.com/

5. वैक्सिंग आसानी से मिल जाती है
वैक्सिंग आपको किसी भी दुकान पर मिल जाएगी। लेकिन सुगरिंग के साथ ऐसा नही हैं। ये हर जगह उपलब्ध नही होती हैं। आप अगर किसी पार्लर में भी जाती है तो वहां भी आपको वैक्सिंग आसानी से मिल जाएगी। लेकिन ऐसा नही है की आपको सुगरिंग कही भी नही मिल पाएगी आप चाहे तो ऑनलाइन भी सुगरिंग को मंगा सकती है इसके अलावा आप चाहे तो इसे घर में ही बना कर प्रयोग कर सकती और इसे बनाने में आपको ज्यादा समय भी नही लगेगा।

Image Source: https://hairremovalaid.weebly.com/

6. दोनों को आप शरीर के किसी भी हिस्से पर प्रयोग कर सकती हैं
वैक्सिंग की ही तरह आप सुगरिंग से भी अपने शरीर के किसी भी हिस्से के बालों के हटा सकती हैं, पैरो से लेकर संवेदनशील हिस्सों तक की।
कैसे बनाएं घर पर ही सुगरिंग पेस्ट
आप ये तो जान ही चुकी है कि सुगरिंग आपको मार्केट में आसानी से नही मिलेगा, ये आपको या तो ऑनलाइन मिल सकता है या फिर आप इसे घर पर बना सकती हैं। तो हम आपको बता दे कि आप इसे किसी तरह घर में ही बना सकती हैं जिससे की आपको ऑनलाइन इसे मंगाने की परेशानी ना हो।

Image Source: https://i.ytimg.com/

समाग्री
•    दो कप चीनी
•    ¼ कप पानी
•    ¼ कप नींबू का जूस
•    एक जार जिसमे आप इसे रखे


विधी
एक पैन में सभी सामग्रियों को मिक्स कर के उसे गर्म करें और इसे तब तक गर्म करे जब तक की सभी सामग्री अच्छे से पिघल ना जाएं। लेकिन इन सामग्रियों को पिघलाते समय इस बात का ध्यान रखे की ये पैन से चिपके नही इसके लिए आप इस मिश्रण को चलाते रहे। जब सभी चीजे अच्छे से पिघल जाएं तो इसे एक जार में निकाल लें। उसके बाद इसे ठंडा होने के लिए छोड़ दें और ठंडा होने के बाद ही अपनी त्वचा पर इसका प्रयोग करें।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version