Home विविध फ़ैशन चुटकी भर नमक चमकाता है आपका चेहरा

चुटकी भर नमक चमकाता है आपका चेहरा

0

नमक का इस्तेमाल ऐसे तो हम अपने खाने में स्वाद और स्वास्थ्य के लिहाज से करते हैं, लेकिन क्या आप जानती हैं कि इसका इस्तेमाल करने से हमारी त्वचा में भी निखार आ सकता है। जी हां, आप आसानी से नमक से बने स्क्रब का इस्तेमाल करके अपनी त्वचा में निखार पा सकती हैं। इतना ही नहीं नमक का इस्तेमाल करने से आपकी जेब भी ज्यादा ढीली होने से बच जाएगी ।

Pinch of salt to make skin glowing1Image Source:

यह भी पढ़ेः नमक से निखारे अपना सौंदर्य

1 एक चम्मच शहद में जरा सा सेंधा नमक मिला लें और फिर इसे चेहरे में लगाएं। इसके बाद इसे दस मिनट तक रखें और ठंडे पानी से अपने चेहरे को धो लें। इससे आपके चेहरे की टैनिंग खत्म हो जाएगी।

Image Source:

2 दो चम्मच ओटमील पाउडर, नींबू के रस की 6 बूंदे, बादाम के तेल की 5 बूंदें और एक चुटकी सेंधा नमक को मिलाकर इससे अपने चेहरे में लगा लें और 5 मिनट तक लगा रहने दें और फिर इसे पानी से धो लें।

Image Source:

3 बादाम के तेल और नमक को मिलाकर इससे आप अपनी त्वचा को स्क्रब कर लें। इससे त्वचा साफ हो जाएगी।

Image Source:

4 नींबू के रस को एप्सम सॉल्ट में मिला लें, इसके बाद हल्के हाथों से अपने चेहरे को स्क्रब करें। इस उपचार से मुंहासे, डेड स्किन और ब्लेक हेड्स से राहत मिल जाती है।

Image Source:

यह भी पढ़ेः नमक के भी है कई स्वास्थयप्रद लाभ

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version