Home बालों की देखभाल बालों का उपचार बालों के झड़ने का सबसे बड़ा कारण बनती है ये गल्तियां..

बालों के झड़ने का सबसे बड़ा कारण बनती है ये गल्तियां..

0

आज के समय में बालों के झड़ने की समस्या से हर तीसरा इंसान परेशान है। बालों की मजबूती बनी रहे इसके लिये लोग ना जाने क्या-क्या उपाय करते हैं लेकिन इनके परिणाम ना के बराबर ही देखने को मिलते है। बालों के झड़ने का सबसे बड़ा कारण हमारे द्वारा की जाने वाली वो छोटी से बड़ी गल्तियां है जिसे हम अनजाने में कर जाते है। और यही गल्ती आपके बालों को डैमेज बनाने में मदद करती हैं। इसी के कारण बाल कमजोर होकर टूटने लगते हैं। चलिए आज हम आपको बताते हैं बालों में की जाने वाली वो गल्तियों के बारें में जो आपके बालों के झड़ने का कारण बनती है।

तौलिए से न रगड़ें

तौलिए से न रगड़ें

अक्सर लड़कियां बाल को धोने के बाद उन्हें सुखाने के लिए तौलिए का इस्तेमाल करती है। और बालों को रगड़कर साफ करती है जिससे बाल का जड़ें कमजोर हो जाते हैं। यदि आप भी इस प्रकार से बालों को सुखाती है तो आज ही अपनी इस आदत को बदल दें। तौलिए को बालों पर रखकर दबाकर पानी सुखाएं। इससे बालों का सारा पानी तौलिए में आ जाएगा और बाल टूटेगें भी नहीं।

ना करें कंघी

अक्सर देखा जाता है कि बालों को धोने के बाद महिलाएं गीले बालों में ही कंघी चलाने लगती हैं। जोकि बालों की सेहत के लिए अच्छा नहीं होता है। सूखे बालों के अपेक्षा गीले बाल ज्यादा कमजोर होते हैं इसलिए गीले बालों पर कंघी करते समय अनसुलझे बालों पर जोर पड़ने से वह जड़ से उखड़ जाते हैं और इससे बालों की स्ट्रेंथ भी घटने लगती है।

गीले बालों को बांधना

जिस तरह से लड़कियां गीले बालों पर कंघी करना सही नही है उसी तरह सेगीलें बालों को बांधना भी सही नही है। इससे भी आपके बालों की जड़े कमजोर हो जाते हैं और बाल टूटकर गिरने लगते हैं।

ड्रायर का ज्यादा इस्तेमाल

गीलें बालों को जल्द सुखाने के लिये अक्सर महिलाये ड्रायर का उपयोग करती है जिसकी गर्म हवा बालों के प्रोटीन को पूरी तरह से खत्म करने में मदद करती है, जो बालों के झड़ने की सबसे बड़ी वजह बनती है। साथ ही यह स्प्लिट एंड्स, डिहाइड्रेशन और ब्रेक्जिट का कारण बन सकता है। ऐसे में हेयरफॉल से बचना है तो बालों को नेचुरल तरीके से सुखाएं और ड्रायर का इस्तेमाल ना करें।

रोजाना शैंपू करना

रोजना बालों को साफ करने के लिये शैंपू का उपयोग करने से भी बालों की जड़ें कमजोर हो जाती हैं। इससे बाल ना सिर्फ टूटने लगते हैं बल्कि वह ड्राई व फ्रिजी भी हो जाते हैं।

शैंपू करने का गलत तरीका

अक्सर लोग शैंपू करते समय पूरे बालों को अच्छी तरह रगड़ते हुए मैल को साफ करने की कोशिश करते हैं लेकिन क्या प ये जानते है कि शैंपू का उपयोग हेयर को साफ करने के लिए नहीं बल्कि स्कैल्प से गंदगी निकालने के लिए होता है। ऐसे में शैंपू को बालों में ज्यादा ना रगड़ें। साथ ही रोजाना शैंपू का इस्तेमाल करने से भी बचें क्योंकि इसमें मौजूद केमिकल्स बालों को नुकसान पहुंचाते हैं।

कंडीशनर का इस्तेमाल ना करना

बालों को साफ करने के बाद कंडीशनर ना करना बालों के झड़ने का सबसे बड़ा कारण बनता है। इसलिये यदि आप बालों को झड़ने से बचान चाहते है तो अच्छी क्वालिटी का कंडीशनर करें। ये क्यूटिकल्स को बंद करता है और बालों को नर्म बनाता है। इससे कभी भी बाल नहीं गिर सकते। मगर कंडीशनर का इस्तेमाल स्कैल्प नहीं सिर्फ बालों पर करना चाहिए।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version