Home विविध रिलेशनशिप टिप्स क्यों हो रही है अरेंज मैरेज असफल

क्यों हो रही है अरेंज मैरेज असफल

0

हमारे देश में काफी पुराने समय से अरेंज मैरेज को ज्यादा महत्व दिया जाता हैं। भले ही जमाना कई मायनों में बदल गया हो, लेकिन अरेंज मैरेज का वजूद वहीं का वहीं है। वैसे तो आज के इस युग में हर किसी को अपना जीवन साथी खुद चुनने का पूरा हक हैं लेकिन ऐसे कई लोग हैं जो कि अरेंज मैरेज पर अधिक विश्वास करते हैं क्योंकि यह शादी मां-बाप और रिश्तेदारों की मर्जी से होती है। लेकिन अब यह शादियां पहले के मुकाबले सफल नहीं हो पा रही है। आपको आजकल ऐसे कई लोग मिल जाएंगे जो अरेंज मैरेज करके खुश नहीं रहते। उनके बीच आए दिन लड़ाई झगड़े चलते रहते हैं। आइए आपको बताते हैं कि आजकल अरेंज मैरेज क्यों असफल होने लगी है।

हमारे देश में काफी पुराने समयImage Source: https://thafreebird.files.wordpress.com/

एक दूसरे के साथ कम समय बिताना
ऐसा अक्सर होता है कि पति पत्नी एक दूसरे को सही से समझ नहीं पाते क्योंकि उन्होंने एक दूसरे के साथ खास समय नहीं बिताया होता। हम आपको बता दें कि अगर आप भी अपने रिश्ते को खुशनुमा और जिंदादिल बनाना चाहते हैं तो आपको अपने पार्टनर के लिए समय निकालना पडेगा। अक्सर अरेंज मैरेज में ऐसा होता है कि लड़का लड़की एक दूसरे से तभी मिलते हैं जब उनके साथ पेरेंट्स भी होते हैं। ऐसे में उन दोनों को एक दूसरे को समझने और जानने का मौका नहीं मिलता जो कि बाद में परेशानी बन जाती है और शादी असफल हो जाती है।

Image Source: https://www.mujeraf.com/

एक दूसरे की आशाओं का पता ना होना
अरेंज मैरेज में हम एक दूसरे को पहले से नहीं जानते हैं, जिस कारण हमें अपने पार्टनर की उम्मीदों और आशाओं के बारे में नहीं पता होता। जबकि ऐसा लव मैरिज में बिल्कुल नहीं होता। हमें पता होता है कि हमारा पार्टनर को क्या चीज पसंद हैं और क्या नहीं।

Image Source: https://www.blogdilifestyle.it/

एक दूसरे की पसंद नापसंद का पता ना होना
अरेंज मैरेज में आप रिश्तों के गांठ में बंध जाते हैं। यह सुनने में जितना अजीब लग रहा हैं पर उतना ही सच भी है। एक बेहतर रिश्ते के लिए यह जरूरी है कि आपको अपने पार्टनर की पसंद और नापंसद के बारे में पता हो।

Image Source: https://1click2bank.files.wordpress.com/

कम्युनिकेशन गैप पैदा होना
पार्टनर्स का एक दूसरे को समय ना देना या बात ना करना भी रिश्ते में दरार ला देता है। शादी से पहले अक्सर लोग एक दूसरे को ना ही अच्छे से जानते हैं, और ना ही मिलते हैं। तो इससे कम्युनिकेशन गैप पैदा हो जाता है।

Image Source: https://media.lifestyle.bgmedia.rs/

पार्टनर्स का एक दूसरे के अतीत के बारे में पता ना होना
अरेंज मैरेज में अक्सर ऐसा होता है कि पार्टनर्स को एक दूसरे के पुरानी जिंदगी के बारे में नहीं पता होता। एक दूसरे के अतीत के बारे में जानकारी ना होने पर दोनों पार्टनर्स एक दूसरे की बातों का गलत मतलब निकाल लेते हैं, जो कि शादी तोड़ने पर भी मजबूर कर देता है।

Image Source: https://dom-lady.ru/

ऋण का बोझ
कुछ लोग अरेंज मैरेज इसलिए करते हैं ताकि शादी होने के बाद पति या पत्नी किसी के घर वालों से पैसा वसूल कर सकें। कई बार ऐसा भी होता है कि शादी से पहले आपको अपने पार्टनर के बकाया ऋण और आर्थिक हालतों के बारे में नहीं पता होता, लेकिन शादी होने के बाद जब आपको इस बारे में पता चलता है तो आप काफी दुखी हो जाते है जिस कारण अरेंज मैरेज ज्यादा दिन नहीं चल पाते।

Image Source: https://intisari-online.com/

परिवार का दवाब
आजकल कई घरवाले ऐसे भी हैं जो कि अरेंज मैरेज करने के लिए अपने बच्चों पर दवाब डालते हैं। ध्यान रहे कि यह दवाब आपके बच्चे के लिए तनाव भी बन सकता है। परिवारों के दवाब के कारण दोनों की जिंदगी खराब हो जाती है। कई लोग इसे समझ नहीं पाते और अरेंज मैरेज करके अपनी जिंदगी खराब कर देते हैं।

Image Source: https://2.bp.blogspot.com/

ससुराल वालों से ना बनना
ऐसा लगभग हर घर में होता है कि घर की बहु अपने ससुराल वालों के साथ घुलमिल नहीं पाती। हालांकि अगर बात लव मैरेज की हो तो लड़की एक बार को घुलने मिलने की सोचती जरूर है, लेकिन अरेज मैरिज में वह ससुराल वालों की कोई बात नहीं मानना पसंद करती। यही कारण है जो अरेंज मैरेज को असफल बनाते है।

Image Source: https://2.bp.blogspot.com/

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version