Home स्वास्थ्य सर्दी में करें तिल का सेवन, रहेंगे कई परेशानियों से दूर

सर्दी में करें तिल का सेवन, रहेंगे कई परेशानियों से दूर

0

सर्दियों में आपको कई तरह से सावधान रहना पड़ता हैं। इस मौसम में खासकर भोजन का खास ख्याल रखना पड़ता हैं। आपको सर्दियों में कई ऐसी चीजों को खाना चाहिए जो आपके शरीर के लिए फायदेमंद हो और इससे आपके शरीर को ऊर्जा मिलती रहें। ऐसे में आपको प्रतिदिन तिल का सेवन चाहिए। इससे आपको अन्य बीमारियों से भी छुटकरा मिलता हैं। आइए जानते हैं सर्दी के मौसम में तिल से होने वाले फायदों के बारे में।

यह भी पढ़ें – अपने त्वचा पर निखार लाने के लिए, ऐसे करें तिल के तेल का इस्तेमाल

तिल खाने के फायदे :

1. इस मौसम में प्रतिदिन तिल को गुड़ के साथ या इसके लड्डू को दूध के साथ सेवन करने से थकावट, सांस फूलना और बालों की झड़ने की समस्या से छुटकरा मिलता हैं।

2. तिल में काला नमक मिलाकर गर्म पानी के साथ सेवन करने से बवासीर की समस्या ठीक हो जाती हैं।

health benefits of having sesame seeds during winters 1image source:

यह भी पढ़ें – जानें शरीर के तिल आपके बारे में क्या कहते हैं

3. सुबह तिल के लड्डू खाने से चर्बी कम होती हैं और साथ ही दिमाग भी तेज होता हैं।

4. पेट दर्द और इन्फेक्शन की समस्या को ठीक करने में यह काफी फायदेमंद होते हैं। रोजना गर्म पानी के साथ 20 से 25 ग्राम तिल डाल कर इसका सेवन करें। इसके अलावा इसे भून कर चीनी या गुड़ के साथ खाने से कब्ज भी दूर हो जाती हैं।

image source:

यह भी पढ़ें – अंडे खाने से शरीर को मिलते हैं गजब के फायदे

5. सर्दी – खांसी की समस्या को ठीक करने के लिए 4 – 5 चम्मच मिश्री को इसके साथ उबाल कर सेवन कर सकती हैं।

image source:

6. तनाव की समस्या होने पर इसे दूध में उबाल कर पिएँ। इससे तनाव और सिर दर्द जल्द ही ठीक हो जाएगा।

image source:

यह भी पढ़ें – ब्रेकफास्ट में इन चीजों को करें शामिल, बने रहेंगे हेल्दी

7. शरीर में खून की कमी को पूरा करने के लिए इसमें देसी घी मिलाकर खाएं। इससे आपके शरीर में पूरे दिन एनर्जी बनी रहेगी।

image source:

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version