Home बालों की देखभाल क्या एक ही ब्रांड के होने चाहिए शैम्पू व कंडीशनर?

क्या एक ही ब्रांड के होने चाहिए शैम्पू व कंडीशनर?

0

आप हमेशा अपने बालों को प्रकृति के अनुरूप ही अपने शैम्पू का चुनाव करती होंगी, जो एक सही बात है। लेकिन क्या कंडीशनर का चुनाव करते वक्त भी आप ऐसा ही सोचती हैं? शायद नहीं आपको लगता होगा कि जिस ब्रांड का शैम्पू खरीदा है, आपके बालों के लिए उसी ब्रांड का कंडीशनर उपयुक्त रहेगा। जबकि ऐसा बिलकुल नहीं है। हो सकता है कि आपके सर की त्वचा तेलीय हो जिसके लिए आपको ऐसे शैम्पू की जरूरत हो जो आपकी स्कैल्प को ऑयल फ्री रखे और आपके बालों का निचला हिस्सा ड्राई और बेजान हो जिसके लिए आपको अलग तरह के कंडीशनर की जरूरत हो। यह दोनों समस्याएं अलग-अलग है, इसलिए एक ही ब्रांड के शैम्पू व कंडीशनर का चुनाव करना, आपके बालों के लिए खराब हो सकता है। आइए जानते हैं एक ही ब्रांड के शैम्पू व कंडीशनर का इस्तेमाल करना कितना उचित है –

आप हमेशा अपने बालोंImage Source: mynewshub

क्यों नहीं होने चाहिए शैम्पू व कंडीशनर एक जैसे   
आपको इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि शैम्पू का उपयोग बालों की जड़ों के लिए होता है जबकि कंडीशनर का उपयोग बालों के सिरों को मॉइस्चराइज करने के लिए होता है। ये दोनों बातें अलग-अलग हैं। इसलिए जो ब्रांड आपके बालों की जड़ों के लिए उपयुक्त है जरूरी नहीं की वह बालों के सिरों के लिए भी सही हो। इस तरह एक ही ब्रांड का कंडीशनर इस्तेमाल करने के बाद आपके बाल और अधिक रूखे और बेजान हो सकते हैं। इसलिए किसी एक ब्रांड को ही ना चुनें। अपने बालों की प्रकृति को समझें और उसी अनुसार शैम्पू और कंडीशनर का उपयोग करें। हो सकता है कि इस बारे में आपने पहले कभी भी ध्यान ना दिया हो, लेकिन अब इस बात को समझें।

Image Source: wordpress

कैसे चुनें अपने लिए सही प्रोडक्ट
बाज़ार में कई तरह के शैम्पू व कंडीशनर उपलब्ध हैं जैसे कि मॉइस्‍चराइजिंग, स्मूथनिंग और वॉल्‍यूमजिंग आदि। ऊपर बताई गई बातों से इतना तो साफ़ हो गया है कि आपको शैम्पू व कंडीशनर खरीदते वक्त बालों की जड़ों और सिरों, दोनों को ध्यान में रखना है। इसलिए अगर आपके सर की त्वचा ड्राई है व बाल बिलकुल ठीक हैं तो आपको मॉइस्चराइजिंग शैम्पू चुनना चाहिए। लेकिन अगर आपका शैम्पू और कंडीशनर दोनों मॉइस्चराइजड हैं तो इससे आपके बाल ऑयली भी हो सकते हैं। इसलिए दोनों चीज़ों का एक बैलेंस कॉम्बिनेशन बना कर चलें।

Image Source: hairsolutionsoftampa

अपने लिए शैम्पू का चुनाव करते समय ध्यान रखें की आपका शैम्पू बालों के प्रकार, केमिकल ट्रीटमेंट और आपके सर की त्वचा की समस्याओं के अनुरूप हो। जबकि कंडीशनर खरीदते वक्त ध्यान दें कि आपको अपने बाल किस तरह के स्टाइल में पसंद हैं। अगर आप ब्लो ड्राई से अपने बालों को सिल्की और स्मूद दिखाना चाहती हैं तो आपको स्मूदनिंग कंडीशनर का चुनाव करना चाहिए। अगर आप बालों को घना दिखाना चाहती हैं तो उन्हें नेचुरल तरीके से सुखाकर वॉल्‍यूमजिंग कंडीशनर का उपयोग करें। इसलिए सोच-विचार करके ही अपने लिए सही प्रोडक्ट चुनें।

Image Source: pinimg

कब लें शैम्पू व कंडीशनर एक जैसा?
अगर आपको स्कैल्प में डैंड्रफ व खुजली जैसी समस्यां हों, तो आप एक ही जैसे ब्रांड का शैम्पू व कंडीशनर का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर एंटी डैंड्रफ शैंपू के इस्तेमाल के बाद एंटी डैंड्रफ कंडीशनर का उपयोग किया जाए तो यह बालों को लाभ पहुंचाता है। एंटी डैंड्रफ उत्पादों मे एक्टिव सामग्री (जिंक प्‍यृथीयोन) होता है। एंटी डैंड्रफ शैंपू के बाद एंटी डैंड्रफ कंडीशनर का उपयोग ज्यादा अच्छा रहता है।

इसलिए अपने बालों और स्कैल्प की प्रकृति के अनुरूप ही अपने लिए शैम्पू व कंडीशनर का प्रयोग करें। ऐसा करने से आपको बेहतर नतीजे मिलेंगे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version