Home त्वचा की देखभाल साबुन या शावर जेल किसका प्रयोग करें ? – Soap or Shower...

साबुन या शावर जेल किसका प्रयोग करें ? – Soap or Shower Gel What to use

0

ज्यादातर महिलाये अपनी त्वचा को साफ सुथरा और चमकदार बनाने के लिये अपने खान पान के साथ अपने कपड़ो पर भी ज्यादा ध्यान देती है। यहां तक की अपने हाथों पैरों को भी सुंदर बनाने के लिये नये नये नुस्खे अपनाती है और आजकल नहाने के लिए वो साबुन की जगह शावर जेल को अपनाती है । आज हम आपको इस लेख के द्वारा यह बताने का प्रयास कर रहे है कि त्वचा को बेहतर बनाने के लिये आप किसे अपनाएं साबुन को या फिर शॉवर जेल …

1 नमी-
अक्सर देखा जाता है कि त्वचा पर साबुन का इस्तेमाल करने से हमारी त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है और जेल का उपयोग करने से त्वचा में नमी आती है। क्योकि इसमें रासायनिक चीजों का उपयोग कम और प्राकृतिक तेलों की मात्रा ज्यादा पाई जाती है जो त्वचा को चिकनी मुलायम और चमकदार बनाने में विशेष भूमिका अदा करता है। हांलाकि ऐसे कुछ साबुन बाजार में आ रहे है जिनमें प्राकृतिक गुणों की मात्रा पाई जाती है पर अब ज्यादातर लोग अपनी त्वचा को रूखेपन से बचाने के लिये साबुन की अपेक्षा शावर जेल लेना ही ज्यादा पंसंद कर रहे।

Microdermabrasion.Image Source: com

2 स्वच्छता-
यदि शरीर के साफ स्वच्छ होने की बात की जाये तो स्नान करने के लिये साबुन की अपेक्षा जेल काफी पसंद किया जाने लगा है। क्योकि जब शरीर को साफ करने के लिये जेल का उपयोग किया जाता है तो इससे शरीर का मैल तुरंत ही साफ हो जाता है साथ ही बैक्टीरिया भी खत्म हो जाते है। जेल में प्राकृतिक तत्वों का सार मिलाया जाता है जो त्वचा को साफ कर चमकदार बनाता है। इससे त्वची में नमी बनी रहती है इसके अलावा इसमें खुशबू भी बनी रहती है।

Image Source: brands-list

3. किफायती-
यदि दोनो के बीच की कीमत की बात की जाये तो शावर की अपेक्षा साबुन की कीमत कम होती है पर गुणों के हिसाब से शावर भले ही मंहगा हो पर आपके शरीर के लिये काफी अच्छा साबित होता है। जिससे की आप अपनी सारी कीमत वसूल कर सकते है।

Image Source: billingtoncove

4. फ्लेवर्स-
शावर जेल का उपयोग जितनी तेजी से बढ़ रहा है उतनी ही तेजी से बाजार में इसके अलग अलग फ्लेवर भी देखने को मिल रहे है। एलोवेरा, शहद,गुलाब, लैवेड़र से बने जेल बाजार में लोगों को अपनी और खीचते नजर रहे है। जिसकी खुशबू भी एक से बढ़कर एक होती है।

Image Source: co

5.सुविधाजनक-
साबुन की अपेक्षा शावर जेल को कैरी करना मुश्किल होता है आप कभी भी सफर पर जाएं तो साबुन को ही साथ रखें ये छोटा होता है और आप इसे अपने पॉकेट या फिर बैग में आसानी से रख सकते है  वहीं शावर जेल के साथ ये सुविधा आपको नहीं मिलेगी साथ ही उसके बहने  का खतरा भी बना रहता है ।

Image Source: images-amazon

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version