Home विविध रिलेशनशिप टिप्स लड़की को फोन पर इम्‍प्रेस करने के खास तरीके…

लड़की को फोन पर इम्‍प्रेस करने के खास तरीके…

0

हर लड़कों की चाहत होती है कि लड़कियां उस पर इस कदर से मेहरबान हो जाए कि उसके लिए अपनी जान देने को भी तैयार रहे, और ये तभी हो सकता है जब लड़कियां आपसे काफी इम्प्रेस रहे। हर लड़का लड़कियों को इम्प्रेस करने के लिए ना जाने क्या-क्या प्रयास करते है। उनका मन अपनी ओर खीचने के लिए लगातार फोन करते है। पर क्या आप जानते है कि बार-बार कॉल करने से बात सभंलती नहीं बल्कि बिगड़ जाती है। आज हम अपने आर्टिकल के द्वारा आपको बता रहे हैं कि लड़कियों को इम्प्रेस करने के लिए फोन पर किस प्रकार से और किस समय पर करें बात। जिससे हर लड़कियों के दिल पर आप ही राज करे। तो जाने फोन पर बात करने के कुछ खास टिप्स…

Special tips to impress a girl over phone 1Image Source: beinlove

ऐसे करें फोन पर इम्प्रेस –

1. कब करें कॉल-लड़कियो को बार-बार कॉल करना या उनसे किसी भी समय बात करना शोभा नहीं देता इससे लड़कियां भी परेशान हो जाती है। इसलिए आप अपने में थोड़ा बदलाव लाएं। एक समय निर्धारित करके ही फोन करें। इससे लड़कियां भी काफी इम्प्रेस हो जाती है और उन्हें आपके फोन का उस समय काफी इंतजार रहता है। जो समय आप तय किए हुए रहते है। आप ऐसे समय को निर्धारित करें जिस समय वो खाली हो जैसे लंच टाइम पर, शाम को या फिर रात को सोने से पहले। इन समय का इंतजार जितना आपको होगा, उससे कहीं ज्यादा लड़कियां भी उत्साहित होकर इस समय का इंतजार करते हुए आपका फोन उठाएंगी।

Image Source: twimg

2. क्‍या बात करें- अपनी गर्लफ्रेंड से फोन पर बात करते समय इस बात को ध्यान अवश्य रखें कि बातों की शुरूआत आपकी अपनी लाइफ से जुड़ी कतई ना हो बल्कि उसकी लाइफ से जुड़ी हो उसके विषय में जानकारी लें उसके बारें में ही पूछे। रोमांटिक बाते करते समय यह एहसास दिलाए कि आप उसके प्रति पूरी तरह से समर्पित है। उसके विषय में आपको काफी चिंता है।यदी आप इस तरह की बाते उससे करेंगे तो वो अपने आप ही बातों को लंबा खींचने का प्रयास करेगी। साथ ही वो फोन रखना नहीं चाहेगी।

Image Source: rsi

3. स्वीट टॉल्‍क- जब भी आप अपनी गर्लफ्रेंड से फोन पर बात करें मीठे सौम्य अंदाज के साथ बात करें। गलत लहजे के साथ कि गई बात आपके लिए खतरनाक साबित हो सकती है। फोन में बात करते समय यही कोशिश करें कि बात दोनों के आपसी प्यार और उसको पसंद आने वाली बाते हों। जिसको वो सुनना ज्यादा ही पंसंद करती है। बातों को दौरान उन बातों को भी सामने लाए जिससे आप समझ सकें कि वो आपके प्रति कितनी रूचि ले रही है। आपके प्रति उसके मन में क्या है। यह जानने के बाद ही आप अपने प्यार का इजहार कर सकते है। जिसका जबाब आपको तुंरत ही मिल जाएगा।

Image Source: gsmmaniak

4. बनावटी बातें न करें- जब भी आप अपनी गर्लफ्रेंड से फोन पर बातें करें तो अपनी बातों में बनावटी बातों का प्रदर्शन कतई ना करें। जिस तरह से आप अपनी जिंदगी में रहते है उसी प्रकार का बर्ताव रखते हुए बाते करें। क्योंकि हर लड़कियां सच और झूठ के अंतर को पहचानना बखूबी से जानती है। आपके द्वारा की गई झूठी बातों से वो आपके आगे पीछे के भविष्य को जानते हुए आपकी असलियत भी जान सकती है। इसलिए बनावटी बात ना करते हुए हमेशा मीठी और सामान्य बातों से उसे आकर्षित करने का प्रयास करें।

Image Source: co

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version