Home बालों की देखभाल बालों के गिरने और नए बाल उगाने में मदद करता है स्टेम...

बालों के गिरने और नए बाल उगाने में मदद करता है स्टेम सेल पद्धति

0

आज के समय की सबसे बड़ी समस्या बालों का झड़ना। इसमें चाहे मर्द हो, या फिर महिलायें सभी इस समस्या से चितिंत है। आज के समय में बालों के झड़ने का मुख्य कारण स्वस्थ जीवनशैली होती है जिसमें बाहरी प्रदूषण भी मुख्य भूमिका अदा करता है। इसमें ज्यादातर लोगों की शिकायत सामने के बाल से लेकर पीछे की ओर के बालों को झड़ने की मानी जा रही है जो हमारी खूबसूरती पर ज्यादा असर डालती है। आज हम आपको बालों की इस समस्या से छुटकारा पाने के लिये ऐसी तकनीक के बारे में बता रहे है जिससे आप अपनी हर समस्या का समाधान कर सकती है।

इस तकनीक की सहायता से आपके शरीर में पाये जाने वाले कई विकारो से उत्पन्न होने वाले गंजेपन, बालों का गिरना एंव उनका झड़ना जैसी समस्याओं के खिलाफ उपचार प्रदान करता है इस तकनीक को स्टेम सेल थेरेपी के नाम से जाना जाता है।

stem cell1Image Source:

इस तकनीक की सहायता से 3 से 4 सप्ताह के अन्दर ही बालों का विकास होना शुरू हो जाता है।उपचार करने के तीन सेशन के दौरान ही बालों की ग्रोथ 30 से 40% तक की होने लगती है।

यह उपचार 2 महिने का होता है इस उपचार के दौरान मरीजों को दवाइयों में गोलिया दी जाती है। इस थेरेपी की सहायता से मृत बालो को रोम से हटाता है और नये स्वस्थ बालों को विकसित करता है।

स्टेम सेल क्या है स्टेम सेल थेरेपी एक प्रकार की प्रत्यारोपण इलाज पद्धति है, जिसका उपयोग चोट अथवा विकार के उपचार में किया जाता है यह क्षतिग्रस्त ऊतकों में नयी कोशिकाओं का पुनःनिर्माण कर गंभीर रोगों का निदान करता है। इस थेरेपी के द्वारा त्वचा संबंधी समस्याओं के साथ हड्डी और कॉर्निया जैसी बीमारियों का भी इलाज होता है। स्टेम सेल चिकित्सा के विशवसनीय परिणाण मिलने के कारण दुनिया भर में जानी जाने लगी है।

Image Source:

स्टेम सेल थेरेपी की प्रक्रिया
स्टेम सेल थेरेपी सबसे अच्छी और सबसे असान प्रक्रिया मानी जाती है। इस तकनीक की सहायता से आपके बालों का उपचार दो सेशन में किया जा सकता है। जिसमें पहली चिकित्सक प्रक्रिया के द्वारा कुछ बालो के रोम, बालो की जड़ से लिए जाते है जिन्हे वो प्रयोगशाला में ही रख कर इसका उपचार करते है। दूसरी प्रक्रिया में रोगी के ब्लड को बाहर की ओर खीचा जाता है जिससे अंदर की सारी गंदगी ब्लड के साथ मिलकर बाहर आ जाती है। इस प्रक्रिया को भी centrifugation के रूप में जाना जाता है।

Image Source:

कीमत
स्टेम सेल तकनीक का सहयाता बालों को पूरी तरह से उगाने की प्रक्रिया का खर्च भारत में करीब 1 लाख रूपए के उपर ही आता है। और कीमत डॉक्टर रोगी के बालों की वर्तमान स्थिति और उसके लक्ष्य को देखकर तय करते है। जिससे कीमत बढ़ाई या घटाई भी जा सकती है। हर क्लिनिक की कीमत अलग अलग होती है। इसके उपचार से अच्छे परिणामों को प्राप्त करने और इस तरनीक से होने वाले खतरों को कम करने के लिए आप सिर्फ किसी ज्ञान विशेषज्ञ से ही अपना उपचार करवाएं आपका डॉक्टर पूर्णतः अनुभवी हो जो आपका सही इलाज कर सके।

Image Source:

ज़्यादातर इस प्रक्रिया को पूरी होने में एक सेशन (session) से ज्यादा समय लगता है और बाद के सेशंस में कीमत कम होती जाती है। इस पद्दति की कीमत हर क्लिनिक (clinic) में अलग अलग होती है और यह बड़े क्लीनिक में स्टेम सेल पद्दति के द्वारा बाल उगाने का खर्च आपके डॉक्टर के द्वारा आपके यह खर्च उन सेशंस की मात्रा पर भी निर्भर करता है जिनमें आप बाल उगाने के उद्देश्य से भाग लेते हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version