Home त्वचा की देखभाल इन फेशियल से सर्दियों में रखें अपनी त्वचा का ख्याल

इन फेशियल से सर्दियों में रखें अपनी त्वचा का ख्याल

0

सर्दियां शुरू हो गई हैं। इसी के साथ ही सर्दियों में होने वाली त्वचा से सम्बंधित परेशानियां देखने को मिल रही हैं। वहीं, अगर आपकी त्वचा भी रूखी है तो ये सर्दियां आपकी सबसे बड़ी दुश्मन बन जाती हैं। हालांकि बाजार में सर्दियों के दिनों में त्वचा का खास ख्याल रखने के लिए कई तरह की क्रीम उपलब्ध हैं, लेकिन सर्दियों में कुछ खास फेशियल से भी त्वचा का खास ख्याल रखा जा सकता है।

फेशियल करने से आपकी त्वचा को पर्याप्त नमी मिलती है। साथ ही आपकी त्वचा टोन भी हो जाती है। वैसे आजकल बाजारों में बहुत सी फेशियल किट मौजूद हैं, पर आज हम आपको कुछ हर्बल फेशियल के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपकी त्वचा को मॉइस्चराइज करने के साथ-साथ आपका रंग भी निखारेंगी।

एरोमाथेरेपी फेशियल-

अगर आप यह नहीं जानती हैं कि आपकी त्वचा को कौन सा फेशियल सूट करेगा तो आप एरोमाथेरेपी फेशियल का प्रयोग कर सकती हैं। यह फेशियल किसी भी तरह की त्वचा के लिए लाभदायक होता है। सर्दियों में ड्राइनेस की वजह से त्वचा में जलन और खुजली होने लगती है। एरोमाथेरेपी फेशियल में बहुत सारे खूशबूदार तेल होते हैं जिससे आपकी त्वचा साफ और खूबसूरत बन जाती है।

AROMATHERAPY FACIALImage Source:https://www.susannahnicholas.co.uk/

हाइड्रेटिंग फेशियल-

हाइड्रेटिंग फेशियल से आपकी त्वचा नेचुरल तरीके से मॉइस्चराइज हो जाती है। अगर आपके चेहरे पर बारीक लाइन है तो यह फेशियल आपके लिए अच्छा रहेगा। इससे त्वचा की बारीक लाइनें ठीक हो जाएंगी। साथ ही यह फेशियल आपकी त्वचा को रिलैक्स भी कर देगा। इसके साथ-साथ यह आपकी त्वचा को प्लम्प और हाइड्रेटेड भी बना देगा।

Image Source;https://cdn1.dealnyou.in/

सी वीड फेशियल-

सी वीड फेशियल सर्दियों के लिए काफी अच्छा होता है, क्योंकि इसमें बहुत सारे विटामिन और मिनरल्स पाये जाते हैं जो त्वचा में अंदर तक जा कर आपकी रूखी त्वचा को चमकदार बना देते हैं। इतना ही नहीं यह फेशियल आपकी त्वचा में पाए जाने वाले किसी भी प्रकार के टॉक्सिन्स और इम्प्युरिटी को निकाल बाहर करता है।

Image Source:https://i.cbc.ca/

चॉकलेट फेशियल-

चॉकलेट फेशियल एक ऐसा फेशियल है जो हजारों प्रकार के गुणों से युक्त होता है। यह फेशियल अपनी खूबियों की वजह से आपकी त्वचा के लिए बहुत लाभदायक है। इतना ही नहीं, यह हर तरह की त्वचा के लिए भी अच्छा है क्योंकि इससे कोई भी साइड इफेक्ट नहीं होता है। जिसके कारण अधिकतर लोगों को यह फेशियल काफी पसंद आता है।

Image Source:https://lerablog.org/

ऑक्सीजन फेशियल-

सर्दियों के दिनों में त्वचा में ऑक्सीजन की कमी के कारण काफी गंदगी दिखने लगती है। जिसके कारण चेहरे पर बारीक लाइनें और झुर्रियां दिखाई देने लगती हैं। ऑक्सीजन फेशियल आपकी त्वचा को स्मूथ बनाता है। साथ ही कई सारे विटामिन और मिनरल्स की कमी को पूरा कर आपकी त्वचा को तरोताज़ा कर देता है।

Image Source:https://eluxemagazine.com/

स्किन ब्राइटनिंग फेशियल-

अगर आपकी भी त्वचा सर्दियों में बहुत बेजान सी लगने लगती है तो यह फेशियल आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा। अगर आपकी त्वचा पर किसी भी प्रकार के दाग, धब्बे या पिग्मेंटेशन हैं तो यह फेशियल आपके लिए बेस्ट है। यह आपकी त्वचा की सारी परेशानियों को ठीक कर त्वचा को चमकदार बना देगा।

Image Source:https://estaticos.qdq.com/

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version