Home घरेलू नुस्खे प्राकृतिक माउथ फ्रेशनर से अपने बच्चे के दांतों और मुंह की करें...

प्राकृतिक माउथ फ्रेशनर से अपने बच्चे के दांतों और मुंह की करें देखभाल

0

 

जिस तरह से बड़ों के मुंह से दुर्गंध आती है, ठीक उसी तरह से बच्चों के मुंह से भी बदबू आती है। ऐसे में हम में से कई लोग इस बात को नजरअंदाज कर देते हैं। हम आपको बता दें कि मुंह की यह बदबू आपके बच्चे की सेहत के लिए हानिकारक भी हो सकती है। यही कारण है कि आज हम आपको एक प्राकृतिक माउथ फ्रेशनर के बारे में बताने जा रहें हैं, जिसे आप आसानी से घर पर बना सकती हैं। आइए आपको कुछ ऐसे माउथ फ्रेशनर के बारे में बताते हैं, जिन्हें आप माउथ फ्रेशनर के तौर पर इस्तेमाल कर सकती हैं।

यह भी पढ़ेः गर्मी में आप भी बार-बार मुंह सूखने से हो परेशान, तो अपनाएं ये टिप्स

1 अनार का छिलका (Peel of Pomegranate)

Peel of PomegranateImage Source: 

अनार के छिलके में एंटी ऑक्सीडेंट और एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं। इस माउथ फ्रेशनर को बनाने के लिए आप अनार के छिलकों को धूप में सूखा लें। इसके बाद इनका पाउडर बनाकर इसको पानी में उबाल ले और इस पानी ठंड़ा होने पर इसे बच्चों को दें। इसका स्वाद मीठा होने के कारण बच्चे इसका सेवन आराम से कर लेंगे।

2 सौंफ (Fennel Seeds)

अगर आपका बच्चा माउथ फ्रेशनर का इस्तेमाल नहीं करना चाहता हो, तो ऐसे में आप उसे सौंफ का सेवन करने को दे सकती हैं। हम आपको बात दें कि आप हरा धनिया, आधा कप तिल, सौंफ और आधा कप इलायची को अच्छी तरह से भूनकर पीस लें। इसमें जरा सी चीनी भी मिला लें। इससे बच्चे को इसका स्वाद खराब नहीं लगेगा।

यह भी पढ़ेः इन 5 तरीकों से पान के पत्तों का इस्तेमाल कर पाएं सुंदरता

3 अदरक (Ginger)

Image Source: 

अदरक को कद्दूकस करके आप इसमें काली मिर्च और नमक मिला लें। इस मिश्रण को कुछ दिनों तक सूखाएं। इसके बाद इसे एक डिब्बे में भरकर अपने बच्चे को खाने के बाद खाने के लिए कहें। इससे मुंह के सारे किटाणु दूर हो जाएंगे।

4 पुदीना (Mint)

Image Source: 

पुदीने के पत्तों को धूप में सूखाकर आप इसे पीसकर पाउडर बना लें। इसके बाद खाने के बाद अपने बच्चे को इससे कुल्ला करवाएं।

यह भी पढ़ेः बिस्तर के पास नींबू के स्लाइस रखने से होते हैं यह 7 अद्भुत फायदे

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version