Home विविध फ़ैशन हेल्दी लोगों के लिए 10 फैशन टिप्स

हेल्दी लोगों के लिए 10 फैशन टिप्स

0

किसी भी महिला की सुंदरता उनके शरीर के आकार पर निर्भर नहीं होती हैं। तो अगर महिलाओं के फैशन के बारे में बात करें तो जिन महिलाओं का वजन कम होता हैं उनके लिए कई फैशन टिप्स होते हैं। लेकिन आज हम आपको चबी लड़कियों के लिए फैशन टिप्स बताने जा रहे हैं। फैशन टिप्स को ट्राय करने से आपके लुक में काफी बदलाव आता हैं। तो जानिए ऐसे कौन से फैशन टिप्स जिसे चबी महिलाएं ट्राय कर के अपने लुक में सुधार आ सकता हैं।

1- वी नेक-
अगर कोई कहता हैं कि वो हेल्दी लड़कियों की तुलना में पतली लड़कियों को ज्यादा पसंद करते हैं तो आप उन बातों पर बिल्कुल ध्यान ना दें। वो सिर्फ अपनी राय व्यक्त करते हैं किसी की पसंद और नापसंद आप पर हावी नहीं होनी चाहिए। किसी पसंद के हिसाब से अपने आपको बिल्कुल नहीं बदलना चाहिए। आप वी नेक की डीप टीस पहन सकती हैं। लेकिन ध्यान रखें कि नेकलाइन इतनी डीप ना हो कि वो अटपटी लगे।

Fashion Tips for Plus-Sized Beauties1Image Source: boutiquesarees

2- गहरे रंग-
आपको कभी भी गहरे रंग के कपड़ो को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। गहरे रंग के कपड़े आपके कर्व्स के लिए बेहतर रहेंगे, तो कपड़े खरीदते वक्त इस टिप को दिमाग में रखें। अगर आपके ब्रेस्ट भारी हैं तो गहरे रंग के कपड़े मददगार साबित होंगे।

Image Source: niptara

3- कम काम वाले कपड़े पहनें-
कपड़े खरीदते समय इस बात का ध्यान रहे कि कपड़ो में कम काम हो। हम यहां बात कर रहे है एम्ब्रॉइडी की, चाहें वो ब्लाउज हो या साड़ी कोशिश करें कि काम कम हो। यही नियम आपके ट्राउजर और जीन्स पर भी लागू होता हैं। आप कोई भी ऐसी पैंट ना खरीदें जो काफी फ्लैशी हो।

Image Source: newhdwallpapers

4- शॉर्ट स्लीव्स को कहे बाय बाय-
अगर आपके बाजू बहुत हैवी हैं तो आपको आधी बाजू वाले कपड़े नहीं पहनने चाहिए। इसके अलावा आप कभी भी सलवार या फ्लेयर वाले कपड़ों को नजरअंदाज करें।

Image Source: wbfun

5- स्टेटमेंट एक्सेसरीज-
आप स्टाइलिश स्टेटमेंट एक्सेसरीज पहन कर अपने मोटापे को छुपा सकते हैं। ऐसे एक्सेसरीज काफी बल्की होते हैं पर इन्हें पहनने से आपके मोटापे पर ध्यान नहीं जाता हैं बल्कि आप आकर्शित लगते हैं। यही कारण हैं कि हेल्दी मॉडल्स भारी भारी ज्वैलरी पहनती हैं।

Image Source: thestylishreid

6- ऐसे फैबरिक से बचें-
ऐसे कपड़ों से बचे जो बहुत टाइट और फ्लेयर या फ्रिल्स हो। यहां तक कि आपको प्रिंट वाले कपड़ों से भी बचकर रहना चाहिए। इसकी बजाय आपको कोमल कॉटन वाले कपड़े पहनने चाहिए जो आपको पतला दिखाएंगे।

Image Source: icytales

7- लंबे टॉप-
आपको लंबे आकार और वेस्ट को कवर करने वाले टॉप पहनने चाहिए। उन टॉप से दूर रहे जो आपके वेस्ट पर खत्म हो जाते हैं। लंबे आकार वाले टॉप में आप पतले दिखते है और ये हेल्दी लड़कियों के लिए एक बेहतरीन फैशन टिप हैं।

Image Source: h-cdn

8- बैल्ट पहनें-
अगर आप कोई ड्रेस पहनते हैं तो उस बैल्ट पहनने से आपकी वेस्ट निखर कर आती हैं। इससे आपकी वेस्ट पतली लगती और आपकी फिगर अच्छी लगती हैं। इसके अलावा आप लोअर वेस्ट की जींस भी पहन सकती हैं।

Image Source: fullerfigurefullerbust

9- टाइट कपड़ो को बाय बाय कह दें-
ऐसे कपड़ों से कोसो दूर रहें जो आपके बहुत टाइट होते हैं। ये हेल्दी लड़कियों के लिए बहुत अहम ट्रिक हैं जिसका वो अच्छे से इस्तेमाल कर सकती हैं।

Image Source: wordpress

10- ओवरसाइज कपड़ो से रहें कोसो दूर-
आपको टाइट कपड़े नहीं पहनने चाहिए इसका मतलब ये नहीं कि आप जरुरत से ज्यादा ढीले कपड़े पहनें। ज्यादा बड़े आकार के कपड़े हेल्दी लोगों पर अच्छे नहीं लगते हैं।

Image Source: wordpress

तो ये आपके लिए कुछ महत्वपूर्ण फैशन ट्रिक्स थी जिनका इस्तेमाल करके आप अपने लुक को संवार सकती हैं। आशा करेंगे की आपके लिए कारगर साबित हो।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version