Home विविध रिलेशनशिप टिप्स लवमेकिंग के बाद ब्रेस्ट में देखने को मिलते हैं यह बदलाव

लवमेकिंग के बाद ब्रेस्ट में देखने को मिलते हैं यह बदलाव

0

बचपन से किशोरावस्था तक लड़कियों के शरीर में काफी बदलाव आते हैं, लेकिन क्या आपको यह पता है कि लवमेकिंग के दौरान भी लड़कियों के शरीर में कई बदलाव देखने को मिलते हैं। हम आपको बता दें कि लवमेकिंग के बाद सबसे ज्यादा बदलाव स्तनों पर देखने को मिलता है। आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए यह बताने जा रहे हैं कि इस दौरान स्तनों पर किस तरह से बदलाव आते हैं।

Image Source:

यह भी पढ़ेः क्या ब्रा स्तनपान के दौरान स्तनों के ढीलेपन को बढ़ाता है

1 स्तनों का आकार बढ़ जाना
क्या आप जानती हैं कि लवमेकिंग के बाद महिलाओं के स्तनों का आकार 20 से 25 प्रतिशत तक बढ़ जाता है। पीएमएस के कारण भी आपके स्तनों में सूजन आ सकती है।

Image Source:

यह भी पढ़ेः स्तनों में होने वाले दर्द को ना करें ‘इग्नोर’

2 रंग में बदलाव
लवमेकिंग के दौरान, स्तनों के रंग में भी बदलाव देखने को मिलता है। इस दौरान स्तन गुलाबी दिखने लग जाते हैं। ऐसा महिलाओं के उत्तेजित होने पर होता है। इस समय ऐस्ट्रोजन हार्मोन उत्तेजित होकर रक्त नालिकाओं पर प्रवाहित होने लगता है।

Image Source:

3 ऑर्गेज्म के कारण
हाल में हुए एक शोध में यह बताया गया है कि लवमेकिंग के दौरान दिमाग सक्रिय हो जाता है, जो उत्तेजना दिमाग में संचारित होती है, वहीं उत्तेजना महिला को अपने स्तनों के निपल्स पर महसूस होती है। इस कारण ऑर्गेज्म तक आसानी से पहुंच जाता है।

Image Source:

यह भी पढ़ेः ब्रेस्ट से संबंधित इन 9 मिथकों पर कभी ना करें विश्वास

4 परिवेश में परिवर्तन
जब महिलाएं उत्तेजित होती हैं तो इस दौरान उनके स्तन फूल जाते हैं और उनकी बनावट में बदलाव देखने को मिलता है।

Image Source:

5 नसों का दिखना
लवमेकिंग के दौरान जब महिलाएं उत्तेजित होती हैं, तो इस समय उन्हें स्तनों में महीन नसें दिखने को मिलती हैं। यह नसें सामान्य नसों से कम ही दिखती हैं।

Image Source:

यह भी पढ़ेः अपनी ब्रा से जुड़े इन 7 मिथकों पर कभी ना करें विश्वास

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version