Home त्वचा की देखभाल ऑयली फेस की समस्या को पल में छूमंतर करते हैं यह उपाय

ऑयली फेस की समस्या को पल में छूमंतर करते हैं यह उपाय

0

अक्सर यह देखा जाता हैं कि गर्मियों के मौसम में ऑयली फेस वाली महिलाएं हमेशा अपने चेहरे से पसीने को ही पोछती रहती हैं। अगर आप भी ऑयली फेस की समस्या से छुटकारा पाना चाहती हैं तो आपको कुछ बेसिक बातों का खास ख्याल रखना होगा। इनसे आपको चेहरे पर बार-बार आने वाले ऑयल से निजात मिलेगी और आपकी खूबसूरती भी बनी रहेगी।

These home remedies to get rid of oily skin introimage source:

यह भी पढ़ें – सुंदर त्वचा पाने के लिए फॉलों करें यह ब्यूटी टिप्स

1. सही क्लींजर और फेसवॉश का इस्तेमाल (Use the right cleanser and facewash)-

अगर आपकी स्किन ऑयली हैं, तो आप क्लींजर या सैलिसिलिक एसिड वाले फेसवॉश का इस्तेमाल कर सकती हैं। आप इसे दिन में दो बार जरूर इस्तेमाल करें।

image source:

2. हैवी क्रीम का इस्तेमाल ना करें (Do not use heavy cream)-

ध्यान रहें कि गर्मियों में हैवी क्रीम का इस्तेमाल ना करें, क्योंकि ये आपके चेहरे के पोर्स को बंद कर सकती हैं। इलकी जगह पर आप लाइवेट वाले लोशन का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आपकी स्किन स्मूद और सॉफ्ट बनी रहेगी।

image source:

यह भी पढ़ें – अगर आप डियोड्रेंट का इस्तेमाल करती हैं तो इन बातों का जरूर रखें ख्याल

3. ब्लोटिंग पेपर (Use blotting paper)-

आप अपने चेहरे पर दिनभर में दो बार से ज्यादा क्लींजर और फेसवॉश का इस्तेमाल ना करें। अगर आप बार बार चेहरे को नहीं धोना चाहती तो ब्लोटिंग पेपर का इस्तेमाल करें। इससे आपके ऑयली फेस पर ऐक्सट्रा ऑयल भी नहीं आएगा।

image source:

4. फेस मास्क का इस्तेमाल करें (Use easy face masks)-

चेहरे के ऑयल को खत्म करने के लिए आप फेस मास्क का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके अलावा सैलिसिलिक एसिड वाले फेस मास्क या चारकोल एक्सट्रैक्ट वाले फेस मास्क का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आपके ऑयली फेस को किसी तरह की परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी।

image source:

यह भी पढ़ें – चेहरे के साथ ही अपने होठों की खूबसूरती पर भी दें ध्यान

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version