Home स्वास्थ्य गर्भावस्था गर्भावस्था में की गई ये गलतियां आपके बच्चे को बना सकती हैं...

गर्भावस्था में की गई ये गलतियां आपके बच्चे को बना सकती हैं डायबिटीज का मरीज

0

अक्सर गर्भावस्था के दौरान सभी लोग महिलाओं को हेल्दी व पौष्टिक आहार लेने को कहते हैं। वह इसलिए क्योंकि अगर मां भरपूर पौष्टिक आहार का सेवन करती है तो उससे मां के गर्भ में पल रहा बच्चा स्वस्थ रहेगा। हाल ही में गर्भावस्था को लेकर एक रिसर्च हुई है। जिसमे यह सामने आया है कि जो महिलाएं अपनी प्रेगनेंसी के समय एक स्वस्थ लाइफस्टाइल अपनाती है, उनके बच्चों में मोटे होने जैसी परेशानी नही आती है। इसके विपरीत अगर प्रेगनेंसी में कोई महिला सिगरेट व शराब, एक्सरसाइज न करना, अन हेल्दी खाना खाना और वजन पर न ध्यान इत्यादि वाला लाइफस्टाइल अपनाती है तो इसका नतीजा उनके बच्चे को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां उठा कर चुकाना पड़ता है।

गर्भावस्थाImage source:

आपको बता दें कि बच्चों में मोटापे की परेशानी का पैदा होना उनके आगे के जीवन के लिए बहुत खतरनाक हो सकती है। मोटापा आगे चलकर डायबिटीज की परेशानी पैदा करता है। इसके अलावा मोटापा के कारण होने वाली कार्डियोवासकुलर की परेशानी से असमय मौत होने का भी खतरा रहता है। ऐसे में मोटापा की समस्या आगे कई नई परेशानियों को जन्म देती हैं।

Image source:

इस मामले को लेकर हाल ही में अमेरिका के हावर्ड टी एच चान पब्लिक में एक रिसर्च की गई। इसमे शोधकर्ताओं ने अमेरिका दो अलग अलग शहरों से 9 से 14 साल की उम्र के करीब 24289 बच्चों को इस रिसर्च का हिस्सा बनाया। इस दौरान इन बच्चों का चिकित्सा इतिहास व उनकी रोजाना की दिनचर्या का अध्ययन किया गया। जिसके बाद जाकर यह निष्कर्ष निकला।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version